मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का होगा विस्तार जिला कलक्टर ने दवा वितरण केन्द्र एवं स्टोर का किया निरीक्षण
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालावाड़। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा सोमवार को श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन टर्सरी केयर सेंटर, प्रस्तावित नवीन दवा वितरण केन्द्र एवं चिकित्सालय स्टोर का निरीक्षण किया गया।जिला कलक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क दवा योजना का अलग से जिला स्तरीय दवा स्टोर नहीं हैं। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके समाधान हेतु जिला कलक्टर द्वारा निर्माणाधीन केंसर युनिट के पास स्थित वेयर हाउस में अलमारी रैक्स लगाए जाने की अनुमति प्रदान की गई एवं उसे शीघ्र आरम्भ करने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने बताया कि रोगियों को सुविधा के लिये दवा वितरण केन्द्र एवं दवाओं की संख्या बढाई जाएगी। दवा वितरण केन्द्रों की संख्या बढ़ने से रोगियों की संख्या में बढोतरी नहीं होगी एवं भीड़ भी नहीं लगेगी।
निरीक्षण के दौरान श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, निशुल्क दवा योजना प्रभारी डॉ. रवि वर्मा, नर्सिंग अधीक्षक रमेश पाटीदार, वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पशु चिकित्सालय भवन का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सोमवार को पशु चिकित्सालय का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा ओपीडी व आईपीडी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। जिला कलक्टर द्वारा पशु विभाग के परिसर में संचालित विभिन्न युनिट जैसे वैक्सीनेशन केन्द्र, टीकाकरण केन्द्र, निःशुल्क दवा योजना एवं परिसर में स्थित अन्य भवनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, वैटेनरी विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मक्खन लाल दिनोदिया, उप निदेशक डॉ. डॉ. अजय वार्ष्णेय, झालरापाटन पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सी.पी. सेठी, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजकिशोर बंसल उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें