यातायात व्यवस्था की उड़ रही धज्जियाँ, जाम के हालातो से कब मिलेगा छुटकारा ?

राज की बातें


जहां मर्जी वहां खड़े कर रहे वाहन

झालरापाटन। नगर में इन दिनों यातायात व्यवस्था की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक तरफ तो नगरपालिका व पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के परकोटे के बाहर जहां नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ है, वही दूसरी ओर शहर के प्रमुख बाजारों में चौपहिया वाहन मालिकों ने रोड पर ही अपने वाहनो की पार्किंग बना ली। जिसके चलते रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है एवं अच्छे खासे चौड़े रोड गलीनुमा लगने लगते है। बीते कुछ वर्ष पूर्व शहर के मुख्य मार्ग पर केरोसिन के दो ट्रक एक साथ निकल जाया करते थे अब स्थिति यह है कि एक ऑटो भी बामुश्किल निकल पाता है।

इन जगह बना रखी अवैध पार्किंग

बजाज खाना रोड, शांतिनाथ मार्ग, नगरपालिका के बाहर, नारायण टाकीज मार्ग, पुरानी तहसील की गली, रूनिजा बाजार, एस टी सी स्कूल मार्ग, पीपली बाजार, हाई स्कूल मार्ग, सूर्य मंदिर के पीछे, चोपडिया बाजार, लाल बाग, लंका गेट अंदर व बाहर, सुरजपोल मार्ग, कहान तिराहा,मेला मैदान मार्ग, शहर के परकोटे के बाहर, बस स्टैंड के अंदर व बाहर आदि जगहों पर चौपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग कर रखी है। कई बार स्कूल बसे जाम में फस जाती है,इनसे आने वाले बच्चो के साथ भी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।

वाहन लेते समय ये है नियम

चौपहिया वाहन खरीदते वक्त जिला परिवहन विभाग द्वारा वाहन लेने वाले व्यक्ति से स्वयं का वाहन पार्किंग स्थान होने का स्वहस्ताक्षरित शपथ पत्र मय नोटरी के लिया जाता है। शपथ पत्र देने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने से वाहनों का जमावड़ा मुख्य मार्गो पर दिनभर बना रहता है।

कई बार उठे शहर में यातायात व्यवस्था के मुद्दे

पुलिस प्रशासन द्वारा हर बार सीएलजी मीटिंग में शहर के प्रमुख जानो द्वारा यातायात व्यवस्था व दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान व लगे बोर्ड से होरहे अवैध अतिक्रमण को लेकर चर्चा होती है जिसमे व्यापारियों व नगरपालिका प्रशासन से इस हेतु सहयोग की सहमति जताई जाती है लेकिन एक दो दिन कार्यवाही होकर फिर व्यवस्था ठंडे बस्ते में चली जाती हैं। कई जागरूक नागरिको का कहना है की राज्य की राजधानी जयपुर की तर्ज पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को यातायात पुलिस द्वारा जब्त कर चालानी कार्यवाही करनी चाहिए।

व्यापारियों द्वारा सड़क पर सामान रखकर व्यापार करना भी मुख्य कारण

शहर के मुख्य बाज़ार में कई व्यापारी अपनी दूकान के सामानों को सड़क पर पांच से दस फुट तक भी फैला कर व्यापार कर रहे है। सूर्य मंदिर के समीप कई अस्थाई दुकान वाले सड़क पर तख़्त लगाकर सामान बेच रहे है जिससे दुपहिया वाहनों के निकलने में भी मुश्किल पैदा हो रही है। पहले भी अख़बार में खबर प्रकाशित होने पर केवल पालिका द्वारा इस हेतु केवल अनाउंसमेंट करवाकर मुद्दे को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया।



“यातायात पुलिस को भेजकर मौका दिखाया जायेगा और उचित कार्यवाही की जाएगी”- मोनिका सेन. जिलापुलिस अधीक्षक, झालावाड़



"पहले भी चेतावनी दी है, नगरपालिका पहल करे, संयुक्त अभियान से कार्यवाही की जायेगी"- जितेंद्र सिंह शेखावत, थानाधिकारी झालरापाटन



"यातायात पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खड़े करने वाले वाहन मालिकों पर चालान बनाए जायेंगे।" - समीर जैन, जिला परिवहन अधिकारी,झालावाड़



"जिन जगहों पर नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े कर रखे है उन्हे पहले भी नोटिस दिया जा चुका है,अब पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी, सड़क पर समान रखकर अतिक्रमण करने वालो के समान जब्त किए जायेंगे।"- वर्षा चांदवाड़, अध्यक्षा नगरपालिका झालरापाटन



“सीवरेज कार्य पूर्ण होने के बाद व्यवस्था सुधारने कार्ययोजना बनायीं जावेगी”- जीतेन्द्र सिंह पारस, अधिशासी अधिकारी,नगरपालिका झालरापाटन



"शहर के अंदर जो स्थाई अवैध पार्किंग बना रखी है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।" - विजय मेहता, व्यापार संघ अध्यक्ष झालरापाटन



“अवैध जगह वाहन पार्क होने से स्कूल बस आने के समय ट्राफिक जाम हो जाता है, कई बार बच्चे वाहनों से टकरा जाते है, प्रशासन को सड़क पर अतिक्रमण करके व्यापार करने वालो और अवैध तरीके से वाहन खड़े करने वालो पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए”- शैलेन्द्र गुप्ता(बंटी), जागरूक नागरिक






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप