जलापूर्ति के समय बिजली कटौती से जल उपभोक्ता परेशान
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। शहर मे जल सप्लाई के समय बिजली कटौती के चलते शहर के जल उपभोक्ता हुए परेशान। विद्युत विभाग द्ववारा शहर मे बिजली कटौती का जो समय लागू किया गया उसके कारण शहर के लगभग सभी जल उपभोक्ता आज घरों मे बगैर मोटर के पानी नही आने के कारण काफी परेशान हुए। शहर के अधिकतर इलाकों में जलापूर्ति के समय ही बिजली कटौती हो रही है। जिसके चलते लोग जल भरण नही कर पाए। साथ ही पेयजल के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। कई दिनों से शहर में कम दबाव से जलापूर्ति हो रही है कई जागरूक उपभोक्ताओं द्वारा इसकी शिकायत भी जलदाय विभाग में की जा चुकी है। ऐसे में जलापूर्ति के समय बिजली कटौती से बिना मोटर के लोगो के घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाया। योग समिति के सदस्य राजेन्द्र गोयल, योग गुरु नरेंद्र शर्मा, दिलीप शर्मा, शैलेंद्र गुप्ता ने बिजली विभाग से शहर मे वाटर सप्लाई के समय विधुत कटौती नही करने की मांग की है। जिससे की भीषण गर्मी के मौसम मे शहर के जल उपभोक्ताओं के घरों में पानी की आपूर्ति सही से हो सके। साथ ही कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जलदाय विभाग झालरापाटन के सहायक अभियंता भानु प्रताप से मिलकर बिजली कटौती एवं जल सप्लाई व्यवस्था के बारे में चर्चा की जिसके अंतर्गत राज्य सरकार के आदेश अनुसार बिजली कटौती के समय से शहर के आमजन को जल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न ना हो। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा इस संकट से हमें मिलकर पार पाना है एवं ऐसा रास्ता निकालना है जो आम जन को सुचारू जल व्यवस्था देने में सही रहे। क्योंकि सुबह 6 से 9 बजे कटौती से पूर्व जल सप्लाई के समय में व्यवस्थित परिवर्तन करें और जिससे जन सुविधा भी रहे और पानी की सप्लाई बाधित ना हो। सहायक अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पूर्ण व्यवस्थित रूप से सप्लाई दी जाएगी। जिससे आमजन को परेशानी उत्पन्न ना हो इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल नगर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर, पार्षद नवीन कुमार मेघवाल, रिजवान अहमद, शैलेंद्र जैन, नरेंद्रप्रिंस , बालचंद राव, विजय शर्मा मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें