घटिया निर्माण की सूचना पर जनप्रतिनिधियों ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन और एईएन को मौके पर दिखाई सड़क की खामियां , सुनाई खरीखोटी

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन : शहर में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही 10 किमी विभिन्न सड़कों में लगातार घटिया निर्माण की शिकायते आये दिन मिल रही थी जिसको लेकर आज भाजपानेता और पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष चांदवाड़,पार्षद महेश शर्मा, पंकज वैष्णव, अजय कुशवाह,भाजपा नेता बद्री पाटीदार,राहुल माली ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आर के सोनी, एईएन आयुषी और ठेकेदार को मौके पर बुलवा कर लालबाग,दादाबाड़ी और सेठों के चौराहे से सूरजपोल तक बनाई जा रही सड़को में किये जा रहे घटिया निर्माण को दिखाते हुए खरीखोटी सुनाई और सड़कों को निर्धारित मापदंड और मजबूती के साथ बनाने की मांग की साथ ही जब तक एक सड़क पूरी नही हो जाये तब तक दूसरी सड़क का निर्माण नही करने के लिए भी पाबंद किया। आपको बता दे कि हाल ही में पेट्रोल पंप के सामने की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें सड़क कम खोदकर बनाने और जगह-जगह गड्डे रखने से उनमें पानी जमा होने से सड़क से निकलने वाले वाहनों के टायर से पानी दुकानों में जाने से दुकानदारों ने पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन से सड़क में रखी जा रही कमियों की शिकायत की थी साथ मौके पर जाकर सड़को को देखा तो अग्रसेन वाटिका के सामने और सेठों के चौराहे से सूरजपोल तक की सड़को पर कई जगहों पर विपरीत दिशा में ढाल देने से सड़क पर जल भराव और आधी-अधूरी सड़क निर्माण करके छोड़ने की बात सामने आई। इस पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष चांदवाड़ ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को ठेकेदार को सड़कों में रखी गयी कमियों को शीघ्रता से दूर करने और जहाँ सड़क खोदकर नही बनाई गई वहाँ दोबारा खुदाई करके सड़क बनाने की मांग की।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप