स्पीक मैके संस्थापक का किया स्वागत
राज की बातें / जयंत पोरवाल :
झालरापाटन। स्पीक मैके संस्थापक और पदम श्री से सम्मानित डॉ किरण सेठ के झालरापाटन पहुंचने पर झालरापाटन साइकलिंग क्लब और सिग्मा स्कूल के तत्वाधान में स्वागत सत्कार किया गया। डॉ किरण सेठ सुबह 7:00 बजे रायपुर होते हुए झालरापाटन सिग्मा स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने स्पीक मैके बारे में साइकलिंग क्लब और सिग्मा स्कूल के बच्चों को बताया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक रविंद्र शर्मा, अंकुर शर्मा, तथागत हाड़ा, साइकिलिस्ट कमलेश गुप्ता, हेमंत भावसार और सिग्मा स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। डॉ. किरण सेठ ने 11 मार्च को राजघाट नई दिल्ली से साइक्लिंग यात्रा शुरू की और अहमदाबाद होते हुए 1800 किमी की दूरी तय कर झालावाड़ जिला पहुंचे। यहां अभियांत्रिकी महाविद्यालय झालरापाटन उनके सम्मान में वार्ता एवं गोष्ठी हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें