कांग्रेस पार्षदों ने लगाई झाड़ू, किया विरोध प्रदर्शन

राज की बातें:


झालरापाटन। नगर पालिका झालरापाटन कांग्रेस के पार्षदों ने भाजपा बोर्ड की नीतियों, शहर की चरमराई सफ़ाई व्यवस्था, बेतहाशा फेल रहे अतिक्रमण व नगर की प्रमुख ज्वलंत समस्याओं को लेकर विरोध प्रर्दशन किया। सभी कांग्रेसी पार्षद और कांग्रेसी कार्यकर्ता संकट मोचन मंदिर लंका गेट से रवाना हो कर नारेबाजी करते हुए सड़क पर झाड़ू लगा कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर पालिका पहुँचे। जहाँ उन्होंने उच्च अधिकारियों को अपना मांग पत्र व ज्ञापन सौपा। कांग्रेस पार्षदों का कहना है की भाजपा बोर्ड में शहर में सड़को पर अतिक्रमण होते जा रहे है। लोग सड़को तक दुकान का समान रखकर व्यापार कर रहे है इससे अच्छे खासे चौड़े रास्ते तंग गलियों जैसे दिखने लगे है, यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई है। आए दिन जाम लगते है। कच्ची बस्ती में लोग धडल्ले से अतिक्रमण कर निर्माण कर रहे है। ज्ञापन देने वालो में पार्षद नरेंद्र शर्मा, कविता गुर्जर, शैलेंद्र जैन,शक़ील नागौरी, मंगल गुर्जर, अशोक पुष्पद, नदीम मंसूरी, राजेश बैरवा, कमलेश कंवर, गीता कुमारी सुमन, सुमित्रा राठौर, वरिष्ठ कांग्रसी नेता रूप सिंह राठौड़, लोकेश राठौर, अनीस अगवान, नितिन सेठी, गजेन्द्र सच्चर, विजय राठौर, मुकेश ख़ामोरा, शंकर रैगर, विल्सन सुमन सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


नेता प्रतिपक्ष सहित कई कांग्रेस पार्षद रहे नदारद


कांग्रेस के इस प्रदर्शन की नगरपालिका में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ही नदारद रहे। उनके साथ ही करीब आधा दर्जन पार्षद नदारद रहे। अब सवाल यह है की शहर की जनता के हित के लिए प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस पार्षदों में ये कैसी गुटबाजी है जहां एक ओर कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जनता की भलाई के लिए प्रदर्शन कर रहे है वही दूसरी और कई कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को इसकी खबर तक नहीं।


कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की प्रमुख मांगे
 

कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओ ने मांगपत्र में चन्द्रभागा नदी की सफाई, गहरीकरण किया जावे व अवैध अतिक्रमण तोड़ नदी के दोनों तरफ गन्दे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण, शहर की लचर हो चुकी सफाई व्यवस्था, शहर के मुख्य नालों की सफाई नियमित रूप से 8 से 15 दिन के अन्तराल में करवाने, शहर में निरन्तर चल रहे अवैध अतिक्रमणों पर तुरन्त प्रभाव से अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही करने, राज्य सरकार के द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में पी.डब्ल्यू.डी के माध्यम से बनने वाली सड़कों के लिए जन उपयोगिता वाली प्रमुख सड़कों के प्रस्ताव पी.डब्ल्यू.डी भिजवाने, नगर पालिका स्तर पर लम्बित पट्टों, निर्माण स्वीकृति के व स्टीफ ऑफलेण्ड के आवेदनों का निस्तारण 15 दिवस के अन्दर किया जाकर राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान को गति देने, शहर में एतिहासिक महत्व रखने वाले शहर कोट की बाहरी दीवारों की व सूर्य मंदिर की पूर्ण रूप से सफाई करवाने, प्रत्येक वार्ड में नगरपालिका द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए दो-दो ट्यूबवेल लगाने, शहर के मुख्य मार्गो के साथ-साथ गलियों में हो रहे गड्डो पर भी पेच वर्क कार्य करवाने, नगरपालिका द्वारा सेप्टीक टेंक सफाई उपकरणों की खरीद की जाने ताकि शहरवासियों को टेंक खाली करवाने में आ रही परेषानियों से छुटकारा मिल सके, वर्तमान में भाजपा बोर्ड ने शहर के आवष्यक विकास की अनदेखी कर बिना सघन आबादी के बसी हुई अवैध एवं निजी कॉलोनियों में कॉलोनाईजर से सांठ-गांठ कर नगरपालिका के करोड़ों रूपये के बजट का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार किया उसकी जाँच करवाने आदि का मांगपत्र उच्चाधिकारियों को सौपा।











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप