25 लाख की लागत के निर्माण कार्यो का पालिकाध्यक्षा ने किया भूमि पूजन,वार्डवासीयो ने जताया आभार
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। शहर के विकास और वार्ड 25 की जनता को लंबे समय हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आज मुख्यातिथि पालिकाध्यक्षा वर्षा मनीष चाँदवाड़ , उपाध्यक्ष दीपक राठौर और मण्डल महामंत्री रामकरण रैगर के कर कमलों से वार्ड पार्षद मीना वर्मा की उपस्थिति में वार्ड में 25 लाख की लागत से बनने वाली वार्ड की विभिन्न सड़क,नालियो के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। पार्षद मीना वर्मा ने बताया कि वार्ड 25 में गलियों की सड़कों का लंबे समय से खस्ताहाल है नालियां भी टूट रही है कही बनी भी नही है तो इसी जनसमस्या से पालिकाध्यक्षा को अवगत कराया था जिसके टेंडर निकाल कर कार्यादेश जारी करने के बाद आज वार्ड के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया। पार्षद मीना और वर्डवासीयो ने वार्ड के विकास के लिए जारी किए गए बजट के लिए पालिकाध्यक्षा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपानेता मनीष चाँदवाड़,बाबुलाल रैगर, पार्षद अंशु गुप्ता,अजय कुशवाह,पीयूष खटीक,युवानेता राजाबाबू,टीकम खटीक, छोटुमल, सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें