अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह ‘‘योगा फोर ह्यूमेनिटी’’ थीम पर मंगलवार को अग्रवाल सेवा सदन, झालावाड़ में आयोजित किया गया।
योगाभ्यास में पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्रणायाम, भ्रामरी प्रणायाम, शीतली प्रणायाम भद्रासन, वज्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन आदि का अभ्यास कराया गया। योग सत्र का समापन ‘‘मैं संकल्प लेता हूं कि सर्वदा अपनी सोच में संतुलन बनाए रखूंगा। ऐसी मनःस्थिति मेरे उच्चतम आत्म-विकास की असीम संभावनाएं प्रदान करती है। मैं कर्तव्य निर्वाह के प्रति, कुटुंब और कार्य के प्रति तथा समाज व समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सोहार्द के प्रसार के लिए कृत संकल्प हूं’’ के साथ हुआ। इसके पश्चात् शांति पाठ ‘‘ऊँ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कष्चिद्दुःखभाग्भवेत, ऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः। अर्थात् सब सुखी हों, सब नीरोग हों, सब निरामय हों, सबका मंगल हों, कोई दुखी न हों’’ का वाचन किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा सभी को गिलोय से निर्मित काढ़े का वितरण भी किया गया।
योग समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. श्याम सुंदर जोशी, सहायक निदेशक डॉ. दुर्गालाल सास्ता, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश पारीक, डॉ. रिंकेश यादवेंद्र, डॉ. संदीप निर्मल, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. स्वाति सहित योग गुरू धर्मराज, शारीरिक शिक्षक अलीम बेग ने भाग लिया।
वहीं इस दौरान अग्रवाल समाज, स्वर्णकार समाज, अग्रवाल महिला मण्डल, माहेश्वरी समाज, पतंजली योग पीठ, ब्रह्मकुमारी इश्वरीय केन्द्र, पेंशनर समाज, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब के सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. इकबाल पठान ने किया।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप