बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षदों का हंगामा

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। नगरपालिका की बोर्ड बैठक में एसडीएम मनीषा तिवारी ने कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी के रूप में बैठक ली जिसमे बोर्ड समितियों के गठन को लेकर चर्चा हुई। भाजपा के कई पार्षद इसके पक्ष में नजर आए वही कांग्रेस पार्षदों ने आपत्ति दर्ज की। भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस पार्षदों पर प्रोसिडिंग रजिस्टर में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वही कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी पर बीच बैठक से उठकर जाने को लेकर अनुशासनहीनता का भी आरोप लगाया। पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन ने बताया की कांग्रेस के पार्षदों ने प्रोसिडिंग रजिस्टर में काटापिसी की इसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। कांग्रेस पार्षद नदीम मंसूरी द्धारा आपत्ति दी गई कि बोर्ड गठन हुए 17 माह  हो चुके है परन्तु वर्तमान बोर्ड सिमितियां गठन करने में विफल रहा है। पार्षद ने बोर्ड पर राजनीतिक दुर्भावना का भी आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया की समितियों से सम्बन्धित कोई सूचना सभा से पूर्व उपलब्ध नहीं करवाई गई व गठित समितियों की सूचना पर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष के ह्ताक्षर वाला सभा में प्रस्तुत किया गया जो की पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक है। समिति गठन का पर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्ताक्षर वाला सभा में प्रस्तुत होने पर सभा में भारी हंगामा हुआ व समस्त कांग्रेस पार्षदों ने एक स्वर में इसका विरोध किया। भाजपा पार्षदों ने इस विरोध की निंदा की। पालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर ने बताया की सभी भाजपा पार्षद पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों की अनुशासनहीनता का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप