व्यापार संघ चुनाव की तिथि घोषित

राज की बातें / विजय शर्मा:

झालरापाटन। व्यापार सेवा समिति के सभी पदाधिकारी,कोर कमेटी सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग कोर कमेटी अध्यक्ष मनीष चाँदवाड की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें सभी सदस्यों ने कहा कि व्यापारियों की मांग पर नवीनीकरण फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई जाये ।

जिसमे सभी ने अपनी अपनी सहमति जाहिर की है दिनांक 28/06/2022 मंगलवार से 30/06/2022 गुरुवार शाम 5 बजे तक सदस्यता नवीनीकरण फार्म लिए जायेंगे।

मीटिंग में आगामी चुनाव 2022-2024 में करवाने हेतु सभी सदस्यों की सहमति से जिसमे आगामी चुनाव की तारीख की घोषणा की गईं ।

सभी पदों पर नामांकन भरने की तारीख 09/07/2022 शनिवार समय रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक व सभी पदों के नाम वापसी लेने की तारीख 10/07/2022 रविवार समय रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक तथा आगामी चुनाव  17/07/2022 रविवार को रखने की सहमति जताई गई है चुनावी कार्यक्रम 17/07/2022 रविवार को सुबह 10 आम सभा व 11:00 बजे से 05:00 बजे तक वोटिंग की जायेगी रात 8:00 बजे से चुनाव परिणाम किये जायेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान