सात दिवसीय चंद्रभागा नदी सफाई अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों ने की नदी की सफाई

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। शहर में नगरपालिका द्वारा पवित्र नदी चंद्रभागा की सफाई के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत आज शहर के जनप्रतिनिधियों ने नदी में उग रही जलकुम्भी, कमल की बेल तट पर हो रही गंदगी को 2 घण्टे श्रमदान कर नदी कि सफाई कर फैल रही गंदगी को बाहर निकाला जिससे नदी के तक पर काफी हद तक सफाई दिखने लगी । पालिकाध्यक्षा वर्षा मनीष चांदवाड़ ने बताया कि गत शनिवार से नगरपालिका द्वारा चंद्रभागा नदी की सफाई हेतु अभियान चलाकर समय-समय पर नगरपालिका कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की मदद से नदी की सफाई करवाई जा रही है। इसी अभियान के चलते आज पालिकाउपाध्यक्ष दीपक राठौर, पार्षद महेश शर्मा, पंकज वैष्णव, अजय कुशवाह, अंशु गुप्ता, पीयूष खटीक,युवानेता राहुल माली,पालिका बाबू सुनील प्रजापति,भगवान गुर्जर, याकूब भाई,जमादार गोविंद चौहान,विजय चौहान सहित पालिका कर्मचारियों ने मिलकर एक ट्राली से अधिक कचरा निकाला जो नदी का पानी कम होने से किनारों पर इकठ्ठा हो गया था।

पालिकाध्यक्षा ने शहर के लोगो से अपील की है कि पूजन सामग्री को पॉलीथिन की थैलियों में रखकर नदी में न फेके ताकि नदी के पानी को प्रदूषित होने से रोका जा सके और नदी में गंदगी भी न फैले।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप