वार्ड 24, 25 और 33 में 25 लाख की लागत से दो सड़को का होगा निर्माण, भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


झालरापाटन। शहर के वार्ड 24,25 और 33 की दो सड़को के निर्माण कार्य का आज मुख्यातिथि पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमेन नरेंद्र डांगी, पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़, मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी ने विधि विधान से भूमि पूजन कर गेंती लगाकर सड़क निर्माण कार्य को गति प्रदान की।कार्यक्रम में भाजपा नेता मनीष चाँदवाड़ ने बताया कि एक सड़क का वार्ड 24 व 25 की चंद्रगुप्त नगर कॉलोनी से मदनविहार से लेकर चूंगी नाके की मुख्य सड़क तक की सड़क लम्बे समय से निर्माण के अभाव के कारण वार्डवासियों को बरसात के समय आवागमन में खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए पार्षद पंकज वैष्णव और पीयूष खटीक की मांग पर संज्ञान लेते हुए कॉलनी के विकास हेतु करीब 15 लाख की लागत होने वाले सड़क निर्माण का आज भूमि पूजन कर निर्माण का शुभारंभ किया साथ ही वार्ड 33 की जर्जर सड़क के पुनः निर्माण के लिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा सुशीला शर्मा की मांग और आमजन को आवागम में आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए करीब 10 लाख की लागत से पूर्व पालिकाध्यक्ष के मकान से बाईपास सड़क तक सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा जिसका भी आज भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।
शहर के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास जारी है

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने बताया कि शहर के विकास हेतु पालिका हर सम्भव प्रयास कर रही है और जहाँ-जहाँ भी सड़के जर्जर है वहाँ-वहाँ सड़को का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो इसका भी प्रयास जारी है ताकि आमजन को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े और शहर के विकास को भी गति मिलेगी।

मुख्यातिथियों और वार्डवासियों ने की पालिकाध्यक्ष के कार्यो की सराहना

शहर के विकास में अद्वितीय योगदान के लिए मुख्यातिथि पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा और भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमेन नरेंद्र डांगी ने पालिकाध्यक्ष के विकास कार्यो को सराहना की और झालरापाटन के विकास में इतने कम समय मे इतनी सड़को के निर्माण को नगरपालिका की एक अद्वितीय उपलब्धि बताई वही वार्डवासियों ने भी पालिकाध्यक्ष और पार्षदों का सड़क निर्माण शुरू करवाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि और स्थानीय पार्षदों सहित प्रेमलता शर्मा धर्मपत्नि स्वर्गीय कैलाश नामदेव, पार्षद महेश शर्मा,मंडल महामंत्री यशोवर्धन बाकलीवाल, दीपक शर्मा, पार्षद अजय कुशवाह, अंशु गुप्ता, सुंदर रावल,राजेश शर्मा, रतीराम राठौर सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।
 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप