कॉन्स्टेबल जुगराज मीणा बना देवदूत, बचाई डूबते बच्चों की जान
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। पुलिस थाना झालरापाटन में कार्यरत कॉन्स्टेबल जुगराज मीणा ने देवदूत बनकर तलाई में डूबते हुए बच्चों की जान बचाई। पुलिसकर्मी राज कार्य से झालावाड़ डाकबंगला रोड होते हुए वापस झालरापाटन थाने पर आ रहा था। डाक बंगला के पास स्थित पानी की तलाई से बच्चो के चिल्लाने की आवाज सुनकर तलाई के पास पहुंचा तो देखा कि दो बालक जिनकी उम्र करीब 10 से 11 साल थी वह तलाई में नहाते वक्त अधिक गहरे पानी में चले गए तथा डूबते हुए नजर आए। कनिष्ठ जुगराज ने साहस का परिचय देते हुए बिना सोचे समझे अभिलंब वर्दी में ही तलाई में छलांग लगा दी तथा जान जोखिम में डालते हुए बच्चों को तलाई से बाहर निकाला। कॉन्स्टेबल जुगराज मीणा के इस साहसिक कार्य ने आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम कर विभाग को गौरवान्वित किया। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत सहित सभी पुलिस कर्मियों ने जुगराज मीणा को बधाई दी। कॉन्स्टेबल के इस साहसिक कार्य की सूचना जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री राजे तक पहुंची उन्होंने मोबाइल के जरिए कॉन्स्टेबल को बधाई एवं इस साहसिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने किया सम्मान
भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन के नेतृत्व में पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, महामंत्री भानू खत्री, दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल नोपड़ा, पार्षद नितेश परमार, मंडल मंत्री गौरव राठौर, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री विक्की रावल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मीत सकलेचा आदि ने कल शाम को डाक बंगला रोड पर स्थित पानी की तलाई में नहाते समय गहरे पानी में डूबते हुए दो बच्चों को झालरापाटन थाने में तैनात जुगराज मीणा कांस्टेबल ने उनकी जान को जोखिम में डालकर पुलिस ड्रेस में ही तलाई में कूदकर दोनों डूब रहे बच्चों को सकुशल बाहर निकाला और अपने साहस का परिचय दिया इस नेक कार्य के लिए झालरापाटन थाने में जाकर जुगराज मीणा का स्वागत किया व शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें