थानाधिकारी को ज्ञापन देकर बताई शहर की समस्याएं

राज की बातें / विजय शर्मा : 

झालरापाटन। व्यापार संघ झालरापाटन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल के नेतृत्व में झालरापाटन पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह यादव से विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की। नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। शिष्टाचार भेंट में प्रतिनिधिमंडल ने लंका दरवाजा से गिंदौर गेट तथा सूरजपोल से संजय प्रेस के बीच बिगड़ती यातायात व्यवस्था और जाम लगने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह यादव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही नगर पालिका, जन प्रतिनिधि मंडल एवं व्यापार संघ का सहयोग लेकर अभियान चलाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल को 1 माह पूर्व झालरापाटन के व्यापारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर की गई कार्रवाई से पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह यादव ने उचित कार्यवाही को लेकर आश्वस्त किया और बताया कि राधेश्याम सोनी की सड़क दुर्घटना में जिस गाड़ी से मृत्यु हुई वो गाड़ी जप्त कर ली गई है तथा मुजरिम को गिरफ्तार किया जा चुका है। शीघ्र ही न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था का पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा। शहर में अमन चैन शांति बनी रहे इसका पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा। शहर में अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जनता का हरसंभव सहयोग लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में व्यापार संघ उपाध्यक्ष अनिल राठौर, सचिव जयंत पोरवाल, सह सचिव नरेश सेठी, कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या, कार्यकारिणी सदस्य लालचंद पालीवाल, बद्री पाटीदार, रमेश पाटीदार, बाबूलाल नागर, नरेंद्र राठौर, दीपक कुशवाह, अमन अली, संदीप सिंह कुशवाह, धर्मेंद्र सोनी, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शर्मा, हरी गुप्ता, धर्मेंद्र सेठी मौजूद थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप