कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने किया धरना प्रदर्शन, रखी पट्टे जारी करने की मांग

राज की बातें/जयंत पोरवाल:

झालरापाटन। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा पट्टे जारी करने के लिए आयोजित शिविर में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। नेता नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि पिछले ढाई महीनों से नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण नगर पालिका प्रशासन पट्टे जारी नहीं कर रहा है। झालरापाटन के वार्ड नंबर 2 के पट्टे जारी करने के लिए वाकिंग ट्रेक झालरापाटन पर आयोजित शिविर में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने वार्ड दो के वासियों के साथ पालिका के भेदभाव पूर्ण रवैया को लेकर आक्रोश जाहिर किया और पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपए भी अभी तक प्रार्थियो के खाते में नहीं डालें गए। जिन प्रार्थीयो को किस्त डालने की पहले सूचना मिल गई लेकिन किस्त अभी तक नही डली वे बारिश के मौसम में अन्य लोगों के घरों में आसरा लेकर रह रहे हैं। पालिका के सहायक अभियंता ने बताया की आवास योजना के 101 आवेदन जयपुर भेज रखे है। पहले 52 आवेदन सेंशन हुए थे जिनमे 14 लोगो ने कार्य शुरू किया उनमें से 8 आवेदकों के खाते में 60000 की किश्त जारी हो चुकी है। शिविर में पीएचईडी, जेवीवीएनएल,मेडिकल,पटवारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ पालिका के 3 जिम्मेदार कर्मचारी आर आई रवि राठौर, शंभू दयाल शर्मा, धन्नालाल बैरवा भी नदारद मिले।धरना प्रदर्शन में पार्षद बालचन्द रावल, मोहम्मद कासिम भट्टी,नवीन मेघवाल,रिजवान अहमद, शेलेन्द्र जैन,तसनीम शब्बीर दवा वाला,इम्तियाज हुसैन सहित वार्ड 2 और 3 वसुंधरा कॉलोनी की महिलाये टीना, सलोचना,सजन बाई,ललिता बाई, निवासी मौजूद रहे।


" अधिशासी अधिकारी का चार्ज उपखंड अधिकारी के पास है, हमारी तरफ से फाइल कंप्लीट है, उनके पास पट्टे की फाइल भेजने पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया।" –  वर्षा जैन, पालिकाध्यक्ष


"पट्टों की फाइल के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है"– मनीषा तिवारी, उपखंड अधिकारी, कार्यवाहक ईओ











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप