व्यापार संघ के स्थाई कार्यालय के लिए जमीन आवंटन करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


झालरापाटन। व्यापार सेवा समिति (व्यापार संघ) झालरापाटन ने नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा जैन चांदवाड़ को व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन। व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, सचिव जयंत पोरवाल, कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या, सह सचिव नरेश सेठी, कार्यकारिणी सदस्य यश भंडारी, रमेश पाटीदार, अजय घाटिया, नरेंद्र राठौर, कुशाल प्रजापत, अमन अली, अनस अली ने पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन चांदवाड़ को बताया कि झालरापाटन का व्यापार संघ प्रतिष्ठित व्यापारीक संस्था है। जिसकी गतिविधियां संचालित करने के लिए कई वर्षों से स्थाई कार्यालय की महती आवश्यकता है। इस कारण जनहित और व्यापारी हित के उद्देश्य से संस्था को स्थाई कार्यालय हेतु जमीन आवंटन किया जाए। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में प्रस्ताव पारित कर आप के प्रस्ताव पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा वे स्वयं भी इसको लेकर गंभीर हैं। व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष ने शहर में संचालित वाचनालय को व्यापार सेवा समिति द्वारा गोद लेने की इच्छा जताई और वाचनालय में नवाचार करने और उसे अधिक आकर्षक बनाने के उद्देश्य से व्यापार सेवा समिति गोद लेने के लिए कटिबद्ध है। इस पर पालिका अध्यक्ष ने आगामी बोर्ड बैठक में निर्णय लेने की बात कही।


जनसहयोग से सहेजी जायेगी धरोहर


झालरापाटन का वाचनालय काफी पुराना है। देश की ऐतिहासिक झालरापाटन नगरपालिका इस वाचनालय एवं प्राचीन पुस्तकालय को संचालित करती आई है। ब्रिटिश काल से यहां स्वायत्त शासन संचालित किया जाता था। इसे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए व्यापार संघ इसे गोद लेना चाहता है ताकि व्यापारी और उनके बच्चे इस पुस्तकालय का लाभ ले सके।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप