रिजनल डायरेक्टर साईन्स एण्ड इन्नोवेशन ब्रिटिश हाई कमिशन सराह फैलोन्स ने ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का किया निरीक्षण

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़। रिजनल डायरेक्टर साईन्स एण्ड इन्नोवेशन ब्रिटिश हाई कमिशन सराह फैलोन्स द्वारा गुरूवार को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में यूके द्वारा डोनेट किए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लान्ट पूर्ण रूप से संचालित पाया गया एवं प्लान्ट द्वारा मरीजों को दी गई ऑक्सीजन के बारे में मरीजों से भी जानकारी ली गई। इसके पश्चात् मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर नम्बर 3 में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा रिजनल डायरेक्टर का सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया।
इसके पश्चात् उन्होंने गढ़ परिसर स्थित राजकीय संग्रहालय का अवलोकन किया तथा संग्रहालय में राजा महाराजाओं के हथियारों एवं पहनावे को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। इसके पश्चात् सूर्य मन्दिर का भ्रमण किया तथा वहां बनी विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को देखा। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा, एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, ऑक्सीजन प्लान्ट नोडल ऑफिसर डॉ. अकील हुसैन सहित अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप