मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ

 राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं की आधार संख्या जोड़ने का कार्य सोमवार को उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी द्वारा मिनी सचिवालय के सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि जिले में सभी बीएलओ घर-घर सर्वे कर प्रपत्र 6बी में आवेदन लेकर मतदाता सूची में आधार नम्बर अपडेट करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in  तथा https://nvsp.in के माध्यम से आधार नम्बर अपडेट कर सकते हैं।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से ओम जांगिड़, कांग्रेस से ओम पाठक, दिनेश सक्सेना, वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, रमेश चन्द सैन, अनवर खान, जावेद खान, ललित शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।



---00---

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप