हर प्रतिष्ठान तिरंगा कार्यक्रम का आगाज

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। पुरानी तहसील की गली में व्यापार सेवा समिति व्यापार संघ के तत्वाधान में हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान का आगाज किया गया और निशुल्क झंडा वितरण प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी राधेश्याम टाक ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के आव्हान पर आजादी के अमृत महोत्सव पर हर प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाना हम सभी का दायित्व है। जनता में अमृत महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह है। विशिष्ट अतिथि कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष योगेश झड़िया, समाजसेवी नेमीचंद बाकलीवाल, अनिल पाटनी ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है इसे हर घर एवं प्रतिष्ठान पर फहराना हम सभी का दायित्व है। यह देश भक्ति का परिचायक है।

अध्यक्षता कर रहे व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहा कि कोई भी प्रतिष्ठान तिरंगा से अछूता नहीं रहे। इसलिए व्यापार संघ द्वारा 12 अगस्त से 14 अगस्त तक निशुल्क झंडा वितरण पुरानी तहसील की गली स्थित ताइवान टेलर्स पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में व्यापार संघ सचिव जयंत पोरवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या, सह सचिव नरेश सेठी, कार्यकारिणी सदस्य हेमराज भावसार, यश भंडारी, लालचंद पालीवाल, बाबूलाल नागर, नरेंद्र राठौर, कुशाल प्रजापत, पार्षद हुकम चंद प्रजापति, ललित यादव, धनराज गुप्ता, बंटी गुप्ता, आलोक जैन, गौरव जैन, हिमांशु जैन आदि उपस्थित रहे। सभी ने देशभक्ति के नारे लगाकर झंडा वितरण किया। संचालन समाजसेवी धर्मेंद्र सेठी ने किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप