चिकित्सकीय असुविधाओ से जिला कलेक्टर को कराया अवगत
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। व्यापार सेवा समिति व्यापार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित से मिलकर राजकीय बालचंद चिकित्सालय एवं राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की समस्याओं से अवगत करवाया। व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, सचिव जयन्त पोरवाल, कोषाध्यक्ष समकीत बड़जात्या, सह सचिव नरेश सेठी समाजसेवी धर्मेंद्र सेठी ने जिला कलेक्टर को बताया कि सेटेलाइट अस्पताल शहर से तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिससे सामान्य मरीजों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक एवं शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से मांग की कि सामान्य मरीजों के लिए एक चिकित्सक एवं एक महिला चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ सहित बालचंद चिकित्सालय में नियुक्त किया जाए जिससे सामान्य बीमारियों के मरीजों को राहत मिल सके। समाजसेवी धर्मेंद्र सेठी ने जिला कलेक्टर से बालचंद चिकित्सालय को शहरी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संचालन का प्रस्ताव दिया। वहीं जिला कलेक्टर से प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी तहसील स्थित राजकीय कमला नेहरू चिकित्सालय को पूर्णकालिक सातों दिन चलाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सालय कोरोना काल में वरदान साबित हुआ है। जिस पर जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ से बात कर शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें