ब्रह्माकुमारीज़ ने सजायी जन्माष्टमी की झांकी
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सूरजपोल गेट स्थित केंद्र द्वारा जन्माष्टमी पर्व की भव्य एवं सुन्दर झांकी सजाई गयी। झांकी का उद्घाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, पार्षद नितेश परमार, अक्षय पंचाल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, निलेश, मधुसूदन शर्मा, ब्रम्हाकुमारी राखी दीदी, सुशीला दीदी, पुरुषोत्तम ने झांकी का दीप जलाकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी राखी बहन ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं चरित्र के अनेक आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किये । माखन चुराना, गोपियों के वस्त्र चुराना, मटकी फोड़ना, कंस वध आदि अनेक बातों के रहस्य स्पष्ट कर बताया कि 16 कला संपूर्ण श्रीकृष्ण सतयुगी महाराज कुमार रहे, उन्हें माखन चोरी करने, मटकी फोड़ने, गोपियों के वस्त्र चुराने आदी लीलाओं की आवश्यकता नहीं थी। इन बातों को श्रीकृष्ण के पूर्व पुरूषार्थी जन्म से जोड़कर लिखा गया है । जिसमें सत्य ईश्वरीय ज्ञान रूपी माखन को धारण करना, देह अभिमान रूपी वस्त्र भूलकर आत्म अभिमानी स्थिति बनाना, पापों का घड़ा राजयोग बल से नष्ट करना तथा दस विकारों रूपी महाअसुर कंस का पवित्रता एवं योग तपस्या से वध करना आदि रहस्य स्पष्ट किये ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें