व्यक्तिगत बीमा सुविधा का दिलाया लाभ

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


झालरापाटन। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा भिलवाड़ी(झालावाड़) ने PMJJBY के अंतर्गत व्यक्तिगत बीमा सुविधा का त्वरित लाभ दिलवाया। बैंक के खाता धारक किशन लाल की आकस्मिक मृत्यु के उपरांत नामिति श्रीमती गीता बाई पत्नी रोडू लाल निवासी समराई को जीवन बीमा पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस कवर राशि 2,00,000 का चेक शाखा प्रबंधक श्रीमती सस्मिता राहुल सुरडकर , सहायक शाखा प्रबंधक सतीश कुमार , हैड केशियर जय प्रकाश मीणा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार खुर्रम हैदर अंसारी व योगेश टेलर के द्वारा सौंपा गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम