कोटा रेंज आईजी ने ली सीएलजी बैठक

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


झालरापाटन। कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने किया झालावाड़ दौरा। झालरापाटन थाने में ली सीएलजी बैठक। बैठक में जिला एसपी ऋचा तोमर , डीवाईएसपी बृजमोहन मीणा, थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने शहर के गणमान्य लोगो, सीएलजी सदस्यो, व्यापार सेवा समिति पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। बैठक में आइजी शहर के हालातो से रूबरू हुए। व्यापार संघ अध्यक्ष और सभी सीएलजी सदस्यो ने बारी बारी शहर की समस्याओं से अवगत कराया। जिनमे आइजी ने मुख्य रूप से शहर में बढ़ते गेंगवार, बाइक चोरी, तेज रफ्तार से स्टंट करने वाले मंचलो का आतंक, सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता, यातायात व्यवस्था, अवैध चौपहिया वाहन पार्किंग के साथ साथ त्योहारों में सौहार्द्रता पर सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही पालिका से संबंधित समस्याओं जिनमे आवारा सांडो, अतिक्रमण आदि समस्याओं के लिए पालिका प्रशासन के साथ बैठक कर समाधान करने के निर्देश दिए। शहर में तेज रफ्तार से स्टंट करते हुए बाईकर, चोरी चकारी करने वाले बदमाशो और किसी भी प्रकार के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। आइजी ने त्योहारों के समय असामाजिक तत्वों से सुरक्षा के मद्देनजर कई अहम निर्देश दिए जिनमे चौराहों पर पुलिस जाब्ता लगाना, बिजली विभाग के समन्वय से झूलते बिजली के तारों को सही करना, पालिका के सहयोग से सफाई और आवारा सांडो को जुलूस आदि से दूर रखना शामिल है। अपराध रोकने एवं अपराधी को पकड़ने के लिए एक आवश्यक सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं अभय कमांड सेंटर के कैमरे स्थापित करने को लेकर गंभीरता से निर्देश दिए।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप