शहर की बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को लेकर युवा मोर्चा ने किया घेराव
राज की बातें / जयंत पोरवाल:
झालरापाटन। भारतीय जनता युवा मोर्चा झालरापाटन द्वारा शहर की बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को लेकर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अक्षय पांचाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जलदाय विभाग पहुंचे। वहां उपस्थित कर्मचारी ने जलदाय विभाग कनिष्क अभियंता भानु प्रताप से कॉल पर बात की। मंडल अध्यक्ष ने फोन पर उन्हें शहर की बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कहा और जिसपे कनिष्ठ अभियंता ने सुधार का आश्वासन दिया। उसके बाद कार्यकर्ता माने और कार्यकर्ताओ ने कहा अगर पेयजल व्यवस्था नहीं सुधरती है तो युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा। उपस्थित कार्यकर्ताओं में मंडल उपाध्यक्ष मीत सकलेचा, महामंत्री विष्णु मेघवाल, अमित राजपाल, नितिन मेवाडा, हेमन्त प्रजापति, सौम्या सोनी, तुषार बाथर, दिलीप मेघवाल, पवन सोरनिया, विनीत सोडा, भानु आदि उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें