छात्रसंघ चुनाव में जमकर हुई नारेबाजी

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। राजकीय कन्या महाविद्यालय और उद्यानिकि एवं वानिकी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई। सुबह यहां नाममात्र के स्टूडेंट वोट देने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद प्रत्याशियों के समर्थक गाड़ियों से छात्र-छात्राओं को लाने के लिए उनके घर तक पहुंचे तो कॉलेज में भीड़ जुटने लगी। कॉलेज प्रशासन की ओर से 1 दिन पहले आईडी से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को भी मतदान केंद्र परिसर में संबंधित दस्तावेज के बाद आईडी दी गयी, ताकि वह मतदान कर सकें।


कॉलेज के बाहर जमकर नारेबाजी


झालरापाटन के दोनो ही कॉलेज मे करीब 500 मीटर दूरी पर छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी के समर्थक उत्साह में जमकर नारेबाजी करते रहे। यहां थोड़ी-थोड़ी देर में माहौल बनाने के लिए दोनों ओर से नारेबाजी होती रही। छात्रसंघ चुनाव स्टूडेंट का है, लेकिन अपनी-अपनी विचारधारा को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, श्रीकिशन पाटीदार, कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव, रईस पठान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वसीम खान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, भाजपा नेता मनीष चाँदवाड़ सहित अन्य नेता मैदान में जुटे रहे।


पुलिस ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था


कॉलेज में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और छात्रों को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता लगाया गया है। एएसपी चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी बृजमोहन मीणा, और सीआई महावीर सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी कॉलेजो के बाहर तैनात रहे। राजकीय कन्या महाविद्यालय मे 800 मे से 533 छात्रों ने मतदान किया। वही एग्रीकल्चर कॉलेज मे 325 मे से 302 छात्रों ने मतदान किया। पीजी कॉलेज झालावाड़ मे 3625 मे से 2327 छात्रों ने मतदान किया। विधि महाविद्यालय् मे 98 मे से 68 छात्रों ने वोट डाले। चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किये जाएंगे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप