जलझूलनी एकादशी पर होगा दो दिवसीय कार्यक्रम

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। श्री बड़ा मंदिर बालाजी सेवा दल के तत्वाधान में डोल ग्यारस महोत्सव जलझूलनी एकादशी का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, गुड्डी लाल व संरक्षक पंडित सुरेश शर्मा ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर 2022 बुधवार को झालरापाटन के समस्त समाज के मंदिर में देव विमान बड़ा मंदिर (सूर्य मंदिर)प्रांगण में दोपहर 2:00 बजे इकट्ठे होगे जहां पर शाम 4:30 बजे महाआरती होगी और सभी देव विमान 11:00 बैंड बाजे एवं 31 ढोल के साथ भव्य शोभायात्रा सूर्य मंदिर से शुरू होगी जो गोमती सागर तट पर पहुंचेगी। वहां सभी देव विमान की सामूहिक आरती होगी। दिनांक 8 सितंबर 2022 को रात्रि 8:00 बजे से द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में सोनी सिस्टम द्वारा भव्य भजन संध्या होगी। शोभा यात्रा को भव्य बनाने हेतु सेवा दल के समस्त कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप