जिला कलक्टर ने छापी पेयजल परियोजना की क्षतिग्रस्त पाइप लाईन का किया निरीक्षण
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालावाड़। मूसलाधार वर्षा कारण पिछले दिनों जिले में आई बाढ़ के कारण भंवरासा चौराहा स्थित नाले के पास छापी पेयजल परियोजना की पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे झालावाड़ एवं झालरापाटन शहर में बाधित हो रही पेयजल आपूर्ति के मद्देनजर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने शुक्रवार को क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाईन का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग वृत्त झालावाड़ के अधीक्षण अभियंता वी.सी. गोयल को पाइप लाईन मरम्मत कार्य के लिए उच्च स्तर से स्वीकृति लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कोपर डेम बनाकर उक्त स्थान से पानी की निकासी करवाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग खण्ड झालावाड़ के अधिशाषी अभियंता अमर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
झालावाड़। मूसलाधार वर्षा कारण पिछले दिनों जिले में आई बाढ़ के कारण भंवरासा चौराहा स्थित नाले के पास छापी पेयजल परियोजना की पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे झालावाड़ एवं झालरापाटन शहर में बाधित हो रही पेयजल आपूर्ति के मद्देनजर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने शुक्रवार को क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाईन का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग वृत्त झालावाड़ के अधीक्षण अभियंता वी.सी. गोयल को पाइप लाईन मरम्मत कार्य के लिए उच्च स्तर से स्वीकृति लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कोपर डेम बनाकर उक्त स्थान से पानी की निकासी करवाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग खण्ड झालावाड़ के अधिशाषी अभियंता अमर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें