कांग्रेस नेताओं ने की बिगड़ती जलापूर्ति के शीघ्र समाधान की मांग

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। शहर मे गत 4 दिन से चल रहा पेयजल संकट। लोगो को पेयजल के लिए करनी पड़ रही भारी मशक्कत। गत दिनों जिले मे हुई अतिवृष्टि से बाढ़ के हालत बने हुए थे जिससे जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। शहर मे बिगडती पेयजल व्यवस्था को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठोर एवं नगर कांग्रेस महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता ने की झालरापाटन जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता मूलचंद प्रजापति से शहर की बिगडती पेयजल व्यवस्था मे जल्द सुधार की मांग की।

कनिष्ठ अभियंता ने बताया की पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण छापी, भंवरासा से झालरापाटन शहर मे जो पेयजल सप्लाई होती है वहां पंप हाउस के डूब जाने के कारण सप्लाई बाधित हुई है। जिसे जल्द ही सुधार कर शहर मे नियमित जल सप्लाई शुरू की जायेगी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप