आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौधारोपण और सम्मान समारोह आयोजित

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


झालरापाटन। श्रीमन्नारायण वृद्धाश्रम समिति महिला मंडल के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सम्मान समारोह एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने कहा कि आजादी हमें बड़ी मुश्किल से मिली है इसे संभाल कर रखना नई पीढ़ी की जिम्मेदारी है। समाज के दलित शोषित वर्ग को सम्मान दिलाना हम सभी का कर्तव्य है। जब तक हम समाज में भेदभाव खत्म नहीं करेंगे आजादी की सार्थकता नहीं है। मैं भी अपने कर्तव्य क्षेत्र में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से युवा पीढ़ी में देशभक्ति का संचार होता है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ ने कहा कि वृद्ध आश्रम समिति द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मना कर नई पीढ़ी को देशभक्ति का संदेश दिया है। गर्व की बात है कि हम हमारे जीवन का स्वर्णिम समय देख रहे हैं। आजादी को संवारना हर महिला की जिम्मेदारी है। वह अपने बच्चों को देश भक्ति के सांचे में ढालने का काम करे। समिति के अध्यक्ष मोहन लाल सोनी ने कहा कि वृद्धाश्रम के माध्यम से कई सामाजिक सरोकार के कार्य संपन्न कराए जाते है। सामूहिक विवाह, नेत्र शिविर, वृद्धजन सम्मान और आज अमृत महोत्सव मनाने में गर्व का अनुभव हो रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहा की आजादी शहीदों के कारण संभव हो सकी है। मैं उनको नमन करता हूँ। शहीदों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम संयोजक रिचा सोनी ने बताया कि महिला मंडल के तत्वाधान में आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

इनका किया सम्मान


डॉक्टर मयंक शर्मा चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए, कॉन्स्टेबल जुगराज मीणा डूबते दो बच्चे की जान बचाने के लिए, कॉन्स्टेबल हेमराज कुमावत का कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए। कॉन्स्टेबल महिपाल बिश्नोई द्वारा साइबर क्राइम में जनता के लाखों रुपए वापस दिलाने के लिए, कैप्टन श्यामलाल कुमावत रिटायर्ड सैनिक, छितर लाल गुर्जर सैनिक का साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर समिति द्वारा सम्मान किया गया। श्रेष्ठ अंक लाने वाले महक अग्रवाल पुत्री मुकेश अग्रवाल 12 वी में 97 % अंक लाने पर,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान दसवीं में सार्थक सेठी पुत्र बबीता धर्मेंद्र सेठी 96% अंक लाकर झालरापाटन में प्रथम स्थान लाने पर सम्मान किया।


व्यापार संघ पदाधिकारी का सम्मान


व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, सचिव जयंत पोरवाल, सह सचिव नरेश सेठी, कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र प्रिंस राठौर, लालचंद पालीवाल का साफा बंधन शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।


सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान


नगर पालिका से सेवानिवृत्त विमल जैन, मोहनलाल सोनी, विजय चतुर्वेदी, सेंट्रल  पब्लिक स्कूल के निदेशक श्याम शर्मा का भी सम्मान किया गया। पूनम बाबा का बेजुबान जानवरों की सेवा के लिए सम्मान किया गया।


इन्होंने दी प्रस्तुतियां


सोनिया सोनी द्वारा देशभक्ति कविता, वर्षा औदिच्य द्वारा देशभक्ति गीत, भव्य सोनी द्वारा तिरंगा डांस, रीना भील द्वारा शहीदों पर कविता, दिलीप जोनगर डांस ग्रुप एकेडमी द्वारा देशभक्ति पर ग्रुप डांस, हर्षा द्वारा देशभक्ति गीत, लेसिया स्कूल के बच्चों द्वारा डांस, दिव्यम जैन द्वारा कविता मैं रहूं या न रहूं मेरा देश अमर रहना चाहिए सभी दर्शकों का मन मोह लिया।


यह रहे मौजूद 


पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, भाजपा नेता मुकेश चेलावत, समाजसेवी राजेश पारीक, धर्मेंद्र सेठी, पुष्प लता दुबे, कैलाश चंद शर्मा, जगदीश पोरवाल, शैलेंद्र बंटी पोरवाल, कैलाश चंद यादव, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबीता सेठी, उपाध्यक्ष हेमलता कँवर, महामंत्री किरण चौरसिया, सोनिया सोनी, जनपद मंगला शर्मा, सुनीता चतुर्वेदी, मनीष सोनी, प्रहलाद सिंह अमेठा, इंदु शेखर पाटीदार आदि मौजूद रहे। संयोजिता रिचा सोनी ने बताया कि वृद्धाश्रम परिसर में सभी अतिथियों द्वारा सघन वृक्षारोपण कर 21 पौधे रोपे गए। संचालन आकाशवाणी की पुष्प लता दुबे और धर्मेंद्र सेठी ने किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप