असिस्टेंट ड्रेस मेकर कोर्स का शुभारंभ

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित जन शिक्षण संस्थान झालावाड़ के द्वारा आज में महुआबारी गेट झालरापाटन 80 दिनों का 20 प्रशिक्षणार्थियों का असिस्टेंट ड्रेस मेकर का कोर्स प्रारंभ किया गया। माननीय पार्षद पीयूष खटीक के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का शुभारम्भ किया। ड्रेस मेकिंग कोर्स मे सिखाने का कार्य मास्टर ट्रेनर खुशबू भतकारिया के द्वारा किया जाएगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम