शिव पालकी शोभायात्रा में जमकर झूमे श्रद्धालु
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। झालरापाटन में सावन के आखरी सोमवार को निकली शिव पालकी शोभायात्रा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। पालकी पशुपतिनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर लंका गेट, नारायण टाकीज, चोपड़िया बाजार, पीपली बाजार से मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची। मार्ग में जगह जगह पालकी के दर्शन को लोग उमड़े।
जगह जगह हुए स्वागत
शिव पालकी का मार्ग में कई समाजसेवियों और संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समस्त व्यापारियों की ओर से व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, सचिव जयंत पोरवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या, सह सचिव नरेश सेठी, कार्यकारिणी सदस्यो हेमराज भावसार , बाबूलाल नागर, रमेश पाटीदार,नरेंद्र राठौर, लालचंद पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
ये रहा आकर्षण का केंद्र
पालकी में ढोल नगाड़े, भस्म रमैया भक्त मंडल , ताशा मंडली, गण और प्रेत की झांकी, राधा कृष्ण झांकी, शिवजी और हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। भक्त शिव भजनों पर झूमते हुए निकले। पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। थानाधिकारी महावीर सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने शांतिपूर्ण तरीके से पालकी यात्रा संपन्न कराई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें