जिला कलेक्टर पहुंची झालरापाटन पंचायत समिति, सुनी जन समस्याए, निस्तारण के दिए निर्देश
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन । आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित की जाने वाली उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के तहत शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में पंचायत समिति झालरापाटन में उपखण्ड झालावाड़ की जनसुनवाई आयोजित की गई।जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। इस दौरान हैण्डपम्प मरम्मत करवाने, नल में गंदा पानी आने, खेत में जाने के लिए रास्ता, आवासीय पट्टा, नाली निर्माण सहित अन्य समस्याएं प्राप्त हुई। जिला कलक्टर ने श्रम अधिकारी से श्रम विभाग में प्राप्त हुए आवेदनों के सत्यापन के कार्य की जानकारी लेते हुए 31 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, तहसीलदार झालरापाटन अस्मिता सिंह, विकास अधिकारी भौम सिंह इण्डा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता अमर सिंह मीना, जल संसाधन विभाग के जेईएन अनुराग दांगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
झालरापाटन । आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित की जाने वाली उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के तहत शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में पंचायत समिति झालरापाटन में उपखण्ड झालावाड़ की जनसुनवाई आयोजित की गई।जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। इस दौरान हैण्डपम्प मरम्मत करवाने, नल में गंदा पानी आने, खेत में जाने के लिए रास्ता, आवासीय पट्टा, नाली निर्माण सहित अन्य समस्याएं प्राप्त हुई। जिला कलक्टर ने श्रम अधिकारी से श्रम विभाग में प्राप्त हुए आवेदनों के सत्यापन के कार्य की जानकारी लेते हुए 31 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, तहसीलदार झालरापाटन अस्मिता सिंह, विकास अधिकारी भौम सिंह इण्डा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता अमर सिंह मीना, जल संसाधन विभाग के जेईएन अनुराग दांगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें