संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मूक बधीर बच्चो में खुशियां बाटकर मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

चित्र
राज की बातें /जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालरापाटन के फार्मासिस्टों द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।जिसमे सभी केमिस्टों ने मूक बधीर स्कूल में मूक बधिर बच्चों को अल्पाहार वितरित किया। इसी अवसर पर कार्यक्रम में  नगर के केमिस्ट कृष्ण कुमार गुप्ता और उनकी फार्मासिस्ट पत्नी पदमनी गुप्ता व उनके  पुत्र प्रखर गुप्ता जिसका आज जन्मदिन है ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुक बधिर स्कूल में बच्चों के साथ मनाया और साथ ही विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ फार्मासिस्ट यूसुफ अली के साथ अरुण शौरी , गोविंद गुप्ता,कृष्णकांत गुप्ता, शब्बीर भाई, गोविंद उपमन्यु, लाला , अरशद खान ,होज़ेफ़ा भाई ने भी भाग लिया । इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ केमिस्ट यूसुफ भाई नेताजी ने वर्तमान समय मे फार्मासिस्ट के महत्व को बताया और अपने अनुभव साझा किए । नगर केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सक और मरीज के बीच मे सेतु का कार्य करता है और दवा के सही उपयोग को बताता है। फार्मासिस्ट गोविंद उपमन्यु और शब्बीर भाई ने बताया की सही और उचित मात्रा में डोज

प्रधानमंत्री जन्मदिन सेवा पखवाड़ा में स्वच्छ पाटन, स्वच्छ भारत अभियान

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : सड़क पर झाड़ू निकल शुरू किया वृहद स्वच्छता अभियान झालरापाटन। नगर पालिका मंडल झालरापाटन के तत्वाधान में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के उपलक्ष में स्थानीय सूर्य मंदिर से स्वच्छ पाटन स्वच्छ भारत अभियान का श्री गणेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि करके किया गया। ब्रांड एंबेसडर पूर्व राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ डी.के. जैन ने कहा की स्वच्छता से मौसमी बीमारियों को फैलने का खतरा कम हो जाता है। 24% बीमारियां गंदगी के कारण होती है डेंगू ,मलेरिया जैसी बीमारियां स्वच्छता रखने से खत्म की जा सकती है। पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत का नारा दिया था इसके तहत आज नगर पालिका प्रशासन ने स्वच्छ पाटन का बीड़ा उठाया है यह बड़े गर्व की बात है। भाजपा नेता मुकेश चेलावत ने कहा कि स्वच्छता में लक्ष्मी का वास होता है जहां स्वच्छता होती है वहां बरकत होती है सभी नगरवासी इसमें सहयोग दें। मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी ने कहा कि सभी नगर वासियों को इसमें पूरा-पूरा

मथुरा लाल गुर्जर सचिव, सुजान गुर्जर एवं सतवीर गुर्जर को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया

चित्र
 राज की बातें : झालरापाटन। आज दिनांक 25 सितंबर रविवार को लक्ष्मण गुर्जर देवसेना जिलाध्यक्ष झालावाड़ ने ज्ञान सिंह गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, नंदलाल कसाना प्रदेश संयोजक, देवकरण गुर्जर वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री की सहमति से मथुरा लाल गुर्जर कोटडा राडी तहसील बकानी को सचिव एवं सुजान गुर्जर बोरदा को पाटन तहसील अध्यक्ष, सतवीर गुर्जर नयागांव बैरागढ़ को अकलेरा तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह जानकारी देव सेना के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर ने दी।

रक्तदान शिविर में पालिकाध्यक्षा ने किया रक्तदान

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में अग्रसेन सेवा सदन झालावाड़ में  आयोजित रक्तदान शिविर में झालरापाटन पालिकाध्यक्षा वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने भाजपा पार्षदो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान कर प्रधानमंत्री मोदी के लिए दीर्घायु की कामना की। रक्तदान के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया और एक स्वस्थ व्यक्ति की हर 3 महीने में रक्तदान करने की बात कही। इस दौरान भाजपा नेता एवं भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमेन नरेंद्र डाँगी, भाजपा नेता सियाराम अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीता पांडेय,झालरापाटन पंचायत समिति प्रधान भावना झाला, महेश पाटीदार सहित भाजपा पार्षद और युवा मोर्चा झालरापाटन के कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

सावधान! कब्जे के आधार पर कहीं आप की भूमि का कोई दूसरा ना बना ले जाए पट्टा

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। वर्तमान में पूरे राज्य में नगरपालिकाओ द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत राजस्थान नगरपालिका अधिनियम की धारा 69 क, स्टेट ग्रांट एवं कच्ची बस्ती एक्ट के अंतर्गत पट्टे जारी किए जा रहे हैं। इन पट्टों को जारी किए जाने के संबंध में स्वामित्व विलेख के दस्तावेज का नगर पालिका में समर्पण के साथ-साथ एक अन्य आधार उस भूखंड पर आधिपत्य अर्थात कब्जा भी है। जनसेवा के परिप्रेक्ष्य में अधिक से अधिक पट्टे बनाए जाने की होड़ लगी हुई है। इससे नगरपालिका को राजस्व लाभ भी प्राप्त हो रहा है। नगर पालिका द्वारा पट्टे जारी करने के लिए भूमि के अधिकारों के अभ्यर्पण की अनुज्ञा प्रपत्र के साथ में कुछ शपथ पत्र अथवा मौतबीर लोगों के उस भूखंड पर कब्जे के संबंध में शपथ पत्र लिए जाते हैं। इसके साथ-साथ कब्जे के सबूत के रूप में गृह कर की रसीद, बिजली पानी का बिल भी ले लिया जाता है और भूखंड पर आवेदक का कब्जा प्रकट होने पर उसके नाम यह पट्टा जारी कर दिया जाता है। यहां यह तथ्य महत्वपूर्ण है कि नगर पालिका के अभिलेख नगर पालिका की ओर से कोई प्रमाणिक तौर पर भू–स्वामी से ग्रह कर नहीं लिया

रुद्र गणेश मित्र मंडल गणपति की महाआरती

चित्र
राज की बातें/जयंत पोरवाल: झालरापाटन। रूद्र गणेश मित्र मंडल श्रृंगार गली नारायण टाकीज के पीछे श्री गणेश जी की महाआरती में आज बीजेपी के जिला महामंत्री राजेश शर्मा, नगर पालिका झालरापाटन के पूर्व पार्षद दुर्गा शर्मा,निर्मल दुआ, माणक राठौर, बीजेपी आई टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय शर्मा ने भाग लिया।

गणेशोत्सव में सज रही आकर्षक झांकियां

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नगर में गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस तक 10 दिवसीय गणेशोत्सव में जगह जगह गणपति की प्रतिमाएं विराजित है जिनकी प्रत्येक शाम विधि विधान से पूजा आरती कर प्रसाद वितरण किया जाता है। इसी क्रम में चंद्रावती सेवा समिति द्वारा सूर्य मंदिर पर विराजित गणपति पांडाल में राधा कृष्ण रासलीला की झांकी सजाई गई। नन्हे मुन्ने बच्चो ने राधा कृष्ण बनकर लोगो का मन मोह लिया। समिति सदस्य कमलेश गुप्ता ने बताया की हर दिन गणपति पांडाल में गणपति जी को अलग अलग श्रृंगार किया जाता है और आकर्षक झांकियां बनाकर सबके  कष्ट हरने के लिए गणपति से प्रार्थना की जाती है। रिद्धि सिद्धि नवयुवक मंडल राम जी की गली कसेरा बाजार द्वारा चल रहे गणेश उत्सव के दौरान आरती की गई। तत्पश्चात व्यापार संघ पदाधिकारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहा कि झालरापाटन एक धार्मिक एवं पौराणिक नगरी है यहां की गंगा जमुना संस्कृति यह दर्शाती है कि यहां सभी पर्व, त्यौहार, उत्सव आदि बिना किसी भेदभाव के संपन्न होते हैं। व्यापार संघ उपाध्यक्ष अनिल राठौर, सचिव ज

पालिका ने धोबी समाज को सौंपा मड़ी माता मंदिर का पट्टा

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगर पालिका झालरापाटन द्वारा धोबी समाज के मडी माता मंदिर का पट्टा समाज बंधुओं को सौंपा गया। पट्टा वितरण कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन नरेंद्र डांगी, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवड, उपाध्यक्ष दीपक राठौर, पार्षद विक्रम प्रजापति, महेश शर्मा, अर्जुन यादव, मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी मौजूद रहे। धोबी समाज के अध्यक्ष ने नगर पालिका अध्यक्ष का समाज की तरफ से आभार व्यक्त किया और कहां की कई वर्षों से समाज मडी माता मंदिर के वेध् दस्तावेजों के लिए प्रयासरत था और भाजपा बोर्ड ने उनका यह इंतजार समाप्त किया। कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का झालरापाटन आगमन के दौरान धोबी समाज के बंधुओं ने ज्ञापन सौंपा था, जिसमें पट्टे की मांग की गई थी। जिसे नगर पालिका प्रशासन ने पूरा किया। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड ने बताया कि हम शहर के हर जरूरतमंद को पट्टा दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र डांगी ने समाज बंधुओं को पट्टा दिए जाने पर बधाई दी एवं आश्वासन दिया कि नगरपाल

प्रदेश के प्रसिद्ध मेलों में सुरक्षा एवं प्रबन्ध के संबंध में वीसी आयोजित

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। प्रदेश में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले मेलों तथा अन्य आयोजनों में सुरक्षा एवं प्रबन्ध के संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सभी जिलों के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ वीसी आयोजित की गई। वीसी के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, हमारा दायित्व है कि इन स्थानों पर उन्हें सभी प्रकार की उचित व्यवस्था एवं सुरक्षा मिले। इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि राजस्थान धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बने, सभी धार्मिक स्थल सुंदर बने तथा सभी सुविधाओं से युक्त हों। सभी जिलों में जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा मेला समिति द्वारा नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएं ताकि वर्ष भर आयोजित किए जाने वाले मेलो एवं अन्य आयोजनों को निर्बाध रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। उन्होंने वीसी के दौरान धार्मिक गुरुओं द्वारा दिए गए सुझावों का सम्मान करते हुए कहा कि सभी अपन