मूक बधीर बच्चो में खुशियां बाटकर मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

राज की बातें /जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। झालरापाटन के फार्मासिस्टों द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।जिसमे सभी केमिस्टों ने मूक बधीर स्कूल में मूक बधिर बच्चों को अल्पाहार वितरित किया। इसी अवसर पर कार्यक्रम में  नगर के केमिस्ट कृष्ण कुमार गुप्ता और उनकी फार्मासिस्ट पत्नी पदमनी गुप्ता व उनके  पुत्र प्रखर गुप्ता जिसका आज जन्मदिन है ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुक बधिर स्कूल में बच्चों के साथ मनाया और साथ ही विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ फार्मासिस्ट यूसुफ अली के साथ अरुण शौरी , गोविंद गुप्ता,कृष्णकांत गुप्ता, शब्बीर भाई, गोविंद उपमन्यु, लाला , अरशद खान ,होज़ेफ़ा भाई ने भी भाग लिया । इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ केमिस्ट यूसुफ भाई नेताजी ने वर्तमान समय मे फार्मासिस्ट के महत्व को बताया और अपने अनुभव साझा किए । नगर केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सक और मरीज के बीच मे सेतु का कार्य करता है और दवा के सही उपयोग को बताता है। फार्मासिस्ट गोविंद उपमन्यु और शब्बीर भाई ने बताया की सही और उचित मात्रा में डोज की जानकारी देने के लिए फार्मासिट बहुत महत्वपूर्ण होता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप