पालिका ने धोबी समाज को सौंपा मड़ी माता मंदिर का पट्टा

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। नगर पालिका झालरापाटन द्वारा धोबी समाज के मडी माता मंदिर का पट्टा समाज बंधुओं को सौंपा गया। पट्टा वितरण कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन नरेंद्र डांगी, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवड, उपाध्यक्ष दीपक राठौर, पार्षद विक्रम प्रजापति, महेश शर्मा, अर्जुन यादव, मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी मौजूद रहे। धोबी समाज के अध्यक्ष ने नगर पालिका अध्यक्ष का समाज की तरफ से आभार व्यक्त किया और कहां की कई वर्षों से समाज मडी माता मंदिर के वेध् दस्तावेजों के लिए प्रयासरत था और भाजपा बोर्ड ने उनका यह इंतजार समाप्त किया। कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का झालरापाटन आगमन के दौरान धोबी समाज के बंधुओं ने ज्ञापन सौंपा था, जिसमें पट्टे की मांग की गई थी। जिसे नगर पालिका प्रशासन ने पूरा किया। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड ने बताया कि हम शहर के हर जरूरतमंद को पट्टा दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र डांगी ने समाज बंधुओं को पट्टा दिए जाने पर बधाई दी एवं आश्वासन दिया कि नगरपालिका बोर्ड सदैव आपके साथ है। पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा ने कहा कि भाजपा बोर्ड आम जनता के लिए बहुत ही जन हितेषी कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। महारानी वसुंधरा राजे की प्रेरणा से भाजपा बोर्ड हर समाज और तबके की समस्याओं का निवारण करेगा और इसके लिए पूरी भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप