सोलो एंड ग्रुप डांस में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

 राज की बातें / जयंत पोरवाल :

झालरापाटन। शहर के सेंट जोंस सीनियर सैकंडरी स्कूल में कल्चरल एक्टिविटी के तहत शनिवार को सोलो एंड ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत जुनियर वर्ग से लेकर सीनियर वर्ग के छात्राओं  ने भाग लिया। प्रतियोगिता छात्रा स्वास्तिका कटारिया ने शिव तांडव नृत्य कर समारोह को भव्य बना दिया। एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज निशा रावल ने बताया कि बच्चों को प्रतिभा दिखाकर आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए, इसके लिए ही प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।  प्रतियोगिता संयोजक सावित्री विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेता छात्र छात्राओं को वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक अनिता शौरी, निहारिका जैन, हिमांशी चंद्रावत रही। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र भटनागर ने किया। इस मौके पर सहसंयोजक गरिमा राठौर, परमानंद चौरसिया, रिंकू राठौर, संजय शर्मा, कृष्णा गोस्वामी, प्रेमलता राठौर, शैबी नाज, फिरोज हुसैन उपस्थित रहे।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप