किसानों को फसल खराबे का जल्द मुआवजा दे सरकार– वसुंधरा राजे

 राज की बातें / जयंत पोरवाल:

झालरापाटन। पूर्व मुख्यमंत्री राजे के एक दिवसीय झालावाड़ दौरे के दौरान फसल खराबे का हवाई सर्वेक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली।हवाई सर्वेक्षण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राजे डाक बंगला पहुंची जहां पर पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में किसानों की हालत बहुत खराब है। अतिवृष्टि के कारण फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। मीडिया से फसल खराबे से आहत होने के कारण सुनेल क्षेत्र में एक किसान के आत्महत्या करने की भी खबर मिली है। सरकार ने किसानों को 72 घंटे के अंदर अपने फसल खराबे की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए सूचना जारी की लेकिन ऐसे कई किसान है जो ऑनलाइन सूचना दर्ज करने में जानकारी के अभाव में असमर्थ है। सरकार को जल्द से जल्द किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देना चाहिए।






टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप