सूचना प्रौद्योगिकी के अंतर्गत सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स का शुभारंभ
राज की बातें / विजय शर्मा :
झालरापाटन। सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं के अंतर्गत शुक्रवार को ओम कंप्यूटर संस्थान पर जन शिक्षण संस्थान झालावाड़ द्वारा संचालित सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया गया। मुख्य अतिथि व्यापार संघ सचिव जयंत पोरवाल ने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कोर्स का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स से विद्यार्थियों को कौशल विकास में सहयता मिलेगी। सरकार समय-समय पर इस तरह की योजनाओं के जरिए विद्यार्थियों को कंप्यूटर साक्षरता मैं अग्रणी करने का कार्य कर रही है। मास्टर ट्रेनर विकास चौरसिया ने बताया कि आईटीईएस के अंतर्गत संचालित यह कंप्यूटर कोर्स 120 दिन का रहेगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को निशुल्क रजिस्टर और पेन वितरित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें