जनाना अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के प्लेट्लेट्स के लिए टीम मंजुश्री स्नेह संस्थान ने जुटाए रुपये

 राज की बातें/विजय शर्मा:

झालावाड - झालावाड हीरा कंवर बा महिला चिकित्सालय में भर्ती   गर्भवती महिला की हालत बहुत नाजुक थी और उसे लगातार रक्त स्त्राव हो रहा था।  महिला के पति को जब टीम मंजुश्री संस्थान के बारे में पता लगा तो उसने टीम के  सदस्यों से संपर्क किया ।  टीम के सदस्यों से बताया कि मरीज के पति के पास आधार कार्ड के अलावा और कोई दस्तावेज मौजूद नही थे जिससे एसआरजी अस्पताल में निःशुल्क एसडीपी की व्यवस्था हो सके, महिला की स्थिति अत्यधिक नाजुक होने से शीघ्र ही एसडीपी रक्तवीर नरेंद्र सांसना (चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी) को बुलाकर प्लेट्लेट्स डोनेट करवाई। महिला के पति सुमन सिंह ने बताया कि वो 200 रुपए रोज़ में मजदूरी करता है उसके अलावा परिवार में कमाने वाला कोई नही है, 9 माह से पत्नी की दवाई व जांच के खर्चे में पैसे की तंगी बनी हुई है। पति की हालत जान टीम के सदस्यों ने  संस्थान के ऑफिसियल ग्रुप में महिला के मदद की गुहार लगाते हुए कुछ ही देर में दानदाताओ की मदद से 9572  रुपयों की व्यवस्था की ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप