संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिलाओं ने भी कंधे से कंधे मिलाकर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है - श्रीमती भावना झाला

चित्र
राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटनl सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय-कोटा की ओर से ग्राम गिरधरपुरा पंचायत समिति झालरापाटन जिला झालावाड़ में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी जनचेतना कार्यक्रम मैं भावना झाला प्रधान पंचायत समिति झालरापाटन जिला झालावाड़ ने मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए कही। उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं महिलाओं से कहा की जिस तरह से सुभाषचन्द्र बोस, भगतसिंह, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ल खॉ, सरदार वल्लभ भाई पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने में अपना योगदान दिया ठीक उसी प्रकार अनेक नारी रत्नो जैसे रानी लक्ष्मी बाई, सरोजनी नायडु, सुभद्रा कुमारी चौहान, मीरावेन, कमला नेहरू, लक्ष्मी सहगल, राजकुमारी अमृत कौर, सुचेता कृपलानी, नेली सेनगुप्त, कस्तुरबा गांधी, अरूणा आसफ अली सहित अनेक महिलाओं ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैl इसलिए आप भी देश की आजादी को बचाने एवं देश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाए। विशिष्ट अतिथि क

व्यक्तिगत बिमा सुविधा का दिलवाया त्वरित लाभ

चित्र
राज की बातें/विजय शर्मा:  झालरापाटन l बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा भिलवाड़ी ने PMJJBY के अंतर्गत व्यक्तिगत बीमा सुविधा का त्वरित लाभ दिलवाया । बैंक के खाता धारक चंद्र प्रकाश की आकस्मिक मृत्यु के उपरांत नामिति श्रीमती रेखा पत्नी चंद्र प्रकाश निवासी ग्राम भीलवाड़ी को जीवन बीमा पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस कवर राशि 2,00,000 का चेक शाखा प्रबंधक इंचार्ज सतीश कुमार, हैड केशियर जय प्रकाश मीणा व मुरली मनोहर गुप्ता,योगेश टेलर के द्वारा सौंपा गया।

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर हुई बैठक

चित्र
राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन। नगर कांग्रेस कार्यालय झालरापाटन पर भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की गई बैठक के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर रहे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने यात्रा को ऐतिहासिक और गौरवमयी बताते हुए हर कार्यकर्त्ता को साझेदार और भागीदार बताया। गुर्जर ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रह कर जो जिम्मेदारी मुख्य्मंत्री अशोक  गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह  डोटासरा, प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा दी जाएगी उसे पूरी तन्मयता के साथ निभाने को कहा। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर ने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा का राजस्थान में झालावाड जिले से प्रारंभ होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। नगर कांग्रेस कमेटी अधिक से अधिक लोगो तक आमंत्रण पत्र एव पीले चावल हर वार्ड  में बांटेगी। जिसमे पार्षद गण,नगर कांग्रेस पदाधिकारी,वरिष्ठ जन मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सिद्धिक गोरी ने कहा की यात्रा का मूल उद्देश देश में भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत, भय की राजनीति, धार्मिक कट्टरता को समाप्

झालावाड की दया भाटिया ने जन्मदिन पर नेत्रदान का लिया संकल्प

चित्र
राज  की बातें / विजय शर्मा : लोगो को नेत्रदान, अंगदान, देहदान तथा रक्तदान के प्रति करेगी जागरूक झालावाड- आज लाखों लोग जो जन्म से या किसी घटना से अपने नेत्र ज्योति को गवा चुके हैं और बस इसी आस में जी रहे की कोई ना कोई हमें नेत्र देकर ईश्वर की बनाई इस सुंदर रचना देखने का सौभाग्य देगा । ऐसे ही नेत्रहीन मनुष्य की आंखों मैं रोशनी का सपना सजाने तथा मृत्यु के पश्चात भी अपनी आंखों से सुंदर दुनिया देखने का अरमान लिए आज झालावाड़ जवाहर कॉलोनी निवासी मनीष भाटिया की धर्मपत्नी दया भाटिया ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर शाइन इंडिया के माध्यम से नेत्रदान का संकल्प लिया है संकल्प लेने के पश्चात दया भाटिया ने बताया कि उनका पीहर पक्ष राधास्वामी सत्संग मंडल से जुड़ा हुआ है तथा वह भी परिवार के साथ जाया करती थी सत्संग से पूर्व नेत्रदान अंगदान तथा देहदान की महत्ती आवश्यकता को लेकर एक वीडियो दिखाई जाता था इसको देखकर मैं काफी प्रभावित होती थी । दया ने बताया कि काफी समय से वह नेत्रदान का संकल्प लेना चाहती थी व  इस बारे में उन्होंने अपने पति मनीष भाटिया तथा परिवार के अन्य सदस्यों को भी बताया था सबकी सहमति पाकर आज द

पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर व्यापारियों के हित के लिए की चर्चा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। व्यापार सेवा समिति के तत्वाधान में झालरापाटन के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जयपुर स्थित आवास पर मुलाकात की। जिसमें उन्होंने झालावाड़ क्षेत्र में किस प्रकार से लघु उद्योग, फूड प्रोसेसिंग प्लांट, जैविक खेती से होने वाले उत्पादों का सही मूल्य बाजार में मिल सके इस पर गंभीरता से विचार किया। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारे क्षेत्र में पर्याप्त प्रोसेसिंग प्लांट नहीं होने के कारण यहां के किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र डांगी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बताया कि झालावाड़ के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को किस प्रकार अधिक से अधिक रोजगार मिल सके तथा यहां के मुख्य उत्पाद जैसे संतरा, टमाटर, प्याज के प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सर्जन हो इसके लिए हमे स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है। जिससे यहां की नई पीढ़ी को केवल पारंपरिक उद्योगों से हटकर नवीन उद्योग डाल सके। पूर्व मु

प्रोजेक्ट आत्मरक्षा की आगामी तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

चित्र
राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालावाड़। झालावाड़ जिले में जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचार प्रोजेक्ट आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की आगामी तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि प्रोजेक्ट आत्मरक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों एवं संस्थाओं को बेहतर आपसी समन्वय एवं सामाजिक सेवा का भाव रखते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने संबंधित सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी संस्था से 5-5 महिला स्टॉफ या छात्राओं को मास्टर टैªनर के प्रशिक्षण के लिए भिजवाएं ताकि उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् उनके द्वारा संस्थाओं में छात्राओं को प्रशिक्षण का कार्य किया जा सके। जिला कलक्टर ने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आगामी माहों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाने की तिथि तथा प्रशिक्षण के लिए इच्छुक छात्राओं की संख्या की जानकारी 7 दिवस में भिजवाने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक महेश चन