झालावाड की दया भाटिया ने जन्मदिन पर नेत्रदान का लिया संकल्प
राज की बातें / विजय शर्मा :
लोगो को नेत्रदान, अंगदान, देहदान तथा रक्तदान के प्रति करेगी जागरूक
झालावाड- आज लाखों लोग जो जन्म से या किसी घटना से अपने नेत्र ज्योति को गवा चुके हैं और बस इसी आस में जी रहे की कोई ना कोई हमें नेत्र देकर ईश्वर की बनाई इस सुंदर रचना देखने का सौभाग्य देगा । ऐसे ही नेत्रहीन मनुष्य की आंखों मैं रोशनी का सपना सजाने तथा मृत्यु के पश्चात भी अपनी आंखों से सुंदर दुनिया देखने का अरमान लिए आज झालावाड़ जवाहर कॉलोनी निवासी मनीष भाटिया की धर्मपत्नी दया भाटिया ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर शाइन इंडिया के माध्यम से नेत्रदान का संकल्प लिया है संकल्प लेने के पश्चात दया भाटिया ने बताया कि उनका पीहर पक्ष राधास्वामी सत्संग मंडल से जुड़ा हुआ है तथा वह भी परिवार के साथ जाया करती थी सत्संग से पूर्व नेत्रदान अंगदान तथा देहदान की महत्ती आवश्यकता को लेकर एक वीडियो दिखाई जाता था इसको देखकर मैं काफी प्रभावित होती थी । दया ने बताया कि काफी समय से वह नेत्रदान का संकल्प लेना चाहती थी व इस बारे में उन्होंने अपने पति मनीष भाटिया तथा परिवार के अन्य सदस्यों को भी बताया था सबकी सहमति पाकर आज दया ने शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ से संपर्क किया इसके पश्चात मंजूश्री स्नेह संस्थान के संस्थापक तथा शाइन इंडिया के ज्योति मित्र अजय मोमिया ने घर पहुँचकर परिवार के सदस्यों के बीच दया का संकल्प पत्र भरा। दया ने बताया कि आज से ही वह अन्य व्यक्तियों को नेत्रदान, अंगदान व देहदान के प्रति जागरूक करेगी। जन्मदिन पर संकल्प पत्र भरते समय दया की सास नीलम भाटिया ससुर बलदेव राज भाटिया ,पति मनीष भाटिया, पुत्र लक्ष्य भाटिया मौजूद रहै।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें