प्रोजेक्ट आत्मरक्षा की आगामी तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
राज की बातें / जयंत पोरवाल :
झालावाड़। झालावाड़ जिले में जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचार प्रोजेक्ट आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की आगामी तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि प्रोजेक्ट आत्मरक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों एवं संस्थाओं को बेहतर आपसी समन्वय एवं सामाजिक सेवा का भाव रखते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने संबंधित सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी संस्था से 5-5 महिला स्टॉफ या छात्राओं को मास्टर टैªनर के प्रशिक्षण के लिए भिजवाएं ताकि उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् उनके द्वारा संस्थाओं में छात्राओं को प्रशिक्षण का कार्य किया जा सके।
जिला कलक्टर ने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आगामी माहों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाने की तिथि तथा प्रशिक्षण के लिए इच्छुक छात्राओं की संख्या की जानकारी 7 दिवस में भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक महेश चन्द गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज मीणा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र शर्मा, आईटीआई से विजयपाल जांगीड़, इन्जीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. करतार सिंह, राजकीय कन्या महाविद्यालय के सहायक आचार्य अजय मीना, मास्टर टेªनर कृष्णा वर्मा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें