पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर व्यापारियों के हित के लिए की चर्चा

राज की बातें / जयन्त पोरवाल:


झालरापाटन। व्यापार सेवा समिति के तत्वाधान में झालरापाटन के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जयपुर स्थित आवास पर मुलाकात की। जिसमें उन्होंने झालावाड़ क्षेत्र में किस प्रकार से लघु उद्योग, फूड प्रोसेसिंग प्लांट, जैविक खेती से होने वाले उत्पादों का सही मूल्य बाजार में मिल सके इस पर गंभीरता से विचार किया। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारे क्षेत्र में पर्याप्त प्रोसेसिंग प्लांट नहीं होने के कारण यहां के किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र डांगी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बताया कि झालावाड़ के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को किस प्रकार अधिक से अधिक रोजगार मिल सके तथा यहां के मुख्य उत्पाद जैसे संतरा, टमाटर, प्याज के प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सर्जन हो इसके लिए हमे स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है। जिससे यहां की नई पीढ़ी को केवल पारंपरिक उद्योगों से हटकर नवीन उद्योग डाल सके। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा नेता नरेंद्र डांगी से कहा कि वह जिला कलेक्टर से मिलकर ऐसी सेमिनार का आयोजन करें, जिसमे संबंधित विशेषज्ञ बाहर से बुलाकर व्यापारियों को प्रोत्साहित करें। जिसमें वह स्वयं भी सेमिनार में भाग लेकर स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन देगी तथा इस में आने वाली सरकारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगी। 


शपथ ग्रहण का दिया निमंत्रण


व्यापार सेवा समिति  अध्यक्ष यशोवर्धन   बाकलीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को व्यापार सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्रण दिया जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिसंबर माह में कार्यक्रम बनाने की बात कही और कहा कि  व्यापार संघ, भाजपा नेता नरेंद्र डांगी, जिला कलेक्टर से भेट कर व्यापारियों के लिए उद्योग लगाने व नवीनतम तकनीकी जानकारी देने के लिए अलग-अलग तरह की दोदिवसीय सेमिनार का आयोजन करें। जिससे हमारे क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके और किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके, जिससे क्षेत्र में रोजगार की संभावना बढ़ेगी और तेजी से क्षेत्र का विकास संभव होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर श्रेणी में लाना उनकी प्राथमिकता होगी इसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगीं।पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष विजय मेहता ने कहा कि गाय के गोबर से अनेक उत्पाद संभव है गाय के गोबर को फिल्टर करके कई उपयोगी उत्पाद बनाए जा सकते हैं तथा जो कण्डा यहां ₹2 में बिकता है इसका प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाए तो कई गुना लाभ प्राप्त होगा। अश्वगंधा, टमाटर,प्याज,अर्जुन की छाल आदि के प्रोसेसिंग प्लांट यहां संभव है। जिसके माध्यम से कई दवाइयां निर्मित की जा सकती है। 


सरस दूध डेयरी के बंद होने पर चिंता जताई


पूर्व मुख्यमंत्री ने सरस दूध डेयरी बंद होने पर चिंता जताई और कहा कि इसे जल्द ही चालू करवाने के लिए स्वयं प्रयासरत है। जिससे पशुपालकों को दूध का सही मूल्य मिल सके व जनता को दूध से बने उत्पाद मिल सके। 


विकास कार्यों व स्वच्छता अभियान की दी जानकारी


नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बताया कि शहर में सभी धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार व गली मोहल्ले में सीसी सड़क निर्माण एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक ₹28 करोड़ के विकास कार्य कराए जा चुके हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पिछले एक माह संपूर्ण शहर में स्वच्छता अभियान चलाया था। जिसके अपेक्षा जनित परिणाम रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने आगामी गर्मी के दिनों में मोक्षदायिनी चंद्रभागा नदी की सफाई का वृहद स्तर पर अभियान चलाने का सुझाव दिया जिसमें वह स्वयं भी शामिल होगी। लोगों को मोक्षदायिनी चंद्रभागा नदी को गंदा नहीं करने की सलाह दी। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी ने स्वर्गीय सत्य नारायण सेठी मेमोरियल डायलिसिस यूनिट में गुर्दा रोग विशेषज्ञ लगाने की मांग की तथा बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की डायलिसिस यूनिट में अब तक 38000 से अधिक डायलिसिस हो चुके हैं। इसका लाभ मध्य प्रदेश के लोगों को भी मिलता है। मंडल उपाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री को राजकीय सैटेलाइट अस्पताल झालरापाटन की अव्यवस्थाओं से भी अवगत कराया। नामदेव छीपा समाज जिला विकास संस्था झालावाड के जिला अध्यक्ष योगेश झड़िया ने नामदेव समाज़ छात्रावास के लिए जमीन लेने के लिए मांग पत्र सौंपा।


इन्होंने किया सम्मान


कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष योगेश झड़िया ने शाल ओढ़ाकर तथा कनवाड़ा सरपंच चंद्र सिंह ने वसुंधरा राजे को चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। किसान नेता कमलेश भैया राधे राधे ग्राम सीताफल में सीसी सड़क निर्माण के लिए विधायक कोष से ₹6500000 स्वीकृत करने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ग्राम वासियों की तरफ से आभार जताया। 


यह भी थे शामिल


पूर्व  मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक मेहता, गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर, भाजपा मंडल महामंत्री भानु खत्री, मंडल उपाध्यक्ष महेश शर्मा, अनिरुद्ध रावल, राहुल राठौर भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे। इससे पूर्व सभी ने गुलदस्ता भेंट कर पूर्व मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप