32 वां सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


झालावाड़। पुलिस अधीक्षक श्रीमति ऋचा तोमर ने बताया कि 32 वां सडक सुरक्षा सप्ताह दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिये जागरूक करने बाबत् आज दिनांक 11.01.2023 को प्रातः 9.00 ए.एम. पर मिनी सचिवालय परिसर से पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की  मोटर सायकल रैली को हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया । वाहन रैली में श्री चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड, श्री बृजमोहन मीणा वृत्ताधिकारी झालावाड, प्रभारी यातायात श्री श्योराजमल मीणा उप अधीक्षक, सहित 60 पुलिस अधिकारी/जवानों/महिला पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। यातायात नियमों के पालन करने  बाबत् कार्यालय, पुलिस लाईन,समस्त थानों में शपथ ली गई । 






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप