श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा का हुआ स्वागत

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: 


झालरापाटन। सोमवार को अंग्रेजी नववर्ष में बैकुंठ एकादशी के उपलक्ष्य में खाटूश्याम बाबा के प्रथम नगर भ्रमण और भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा प्रातः 10:00 बजे से श्याम मंदिर बायपास रोड से आरंभ होकर बस स्टैंड, गिंदौर गेट, नगरपालिका, सेठों का चौराहा, सब्जी कुईया, बड़ा मंदिर, बरड़ी चबूतरा, कसारा बाजार, पिपली बाजार होती हुई द्वारकाधीश मंदिर पहुंची जहां बांशीवाला श्री श्याम कृपा मंडल द्वारा महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया। भव्य निशान यात्रा का नगर में जगह जगह सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर जबरजस्त स्वागत किया। सैकड़ों की तादाद में पुरुष, महिलाए , बच्चे एवं श्याम भक्त बाबा के नगर भ्रमण में शामिल हुए और श्याम बाबा के भजनों पर जमकर थिरके। नारायण टाकीज मार्ग पर व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, सचिव जयंत पोरवाल,उपाध्यक्ष अनिल राठौर, सहसचिव नरेश सेठी, कार्यकारिणी रमेश पाटीदार, नरेंद्र राठौर प्रिंस, पार्षद अंशु गुप्ता ने और कसारा बाजार में पोरवाल समाज अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, विकास गुप्ता, बंटी पोरवाल, सतीश गुप्ता, सुनील पोरवाल, जगदीश पोरवाल, रोहन पोरवाल, विशाल पोरवाल, छगनलाल फरक्या,  सुरेंद्र पोरवाल और पंकज गुप्ता ने भव्य स्वागत किया।









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप