सेटेलाईट चिकित्सालय में आरम्भ हुई आॅपरेशन सुविधा
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल:
‘‘सप्ताह में दो दिन होगें आॅपरेशन’’
‘‘सप्ताह में चार दिवस दी जावेगी विशेष परामर्श एवं शल्य चिकित्सा सुविधा’’
झालावाड़। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा पीएमओ सेटेलाईट चिकित्सालय को शल्य चिकित्सा सुविधा आरम्भ करने के दिये गये निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एम. सैय्यद द्वारा सेटेलाईट चिकित्सालय झालरापाटन का निरीक्षण कर ओटी एवं पोस्ट आॅपरेटिव वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर कमीयाॅ दुरस्त करवाई गई।
सीएमएचओ डाॅ. सैय्यद ने बताया कि सेटेलाईट चिकित्सालय की शल्य चिकित्सा टीम डाॅ. दीपिका जैन के नैत्रत्व में आज सेटेलाईट चिकित्सालय में शल्य चिकित्सा की गई। शल्य चिकित्सा टीम में निश्चेतक चिकित्सक डाॅ. मुकेश बंसल, ओटी प्रभारी अरविन्द कुमार वर्मा, प्रमिला वर्मा एवं टीम के सदस्य शामिल थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एम. सैय्यद ने बताया कि पीएमओ डाॅ. एच.पी.लकवाल के विशेष सहयोग से सेटेलाईट चिकित्सालय में सप्ताह के चार दिवस में विशेष परामर्श एवं शल्य चिकित्सा कैम्प रखा जावेगा। जिसमें प्रत्येक सोमवार को अस्थी रोग से सम्बन्धित, मंगलवार को टीबी एवं सिलिकोसिस, बुधवार को महिला एवं प्रसुति रोग, गुरुवार को सामान्य सर्जरी से सम्बन्धित परामर्श एवं सर्जरी हेतु चिन्हिकरण किया जावेगा। साथ ही कैम्प में मेजर आॅपरेशन हेतु चिन्हित मरीजों को एसआरजी चिकित्सालय में रैफर कर आॅपरेशन करवाये जावेंगे। सेटेलाईट चिकित्सालय में आयोजित विशेष कैम्प में अस्थी रोग विशेषज्ञ डाॅ. दीप कंुवर, स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डाॅ. दीपिका जैन, सामान्य सर्जरी एसआरजी चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा की जावेगी।
वर्तमान में सेटेलाईट चिकित्सालय में सोनोग्रफी सुविधा डाॅ. एच.पी.लकवाल द्वारा, जनरल फिजिशियन डाॅ. मयंक शर्मा, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. पूजा मीणा, नेत्र रोग से सम्बन्धित आदि सुविधायें संचालित की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें