नकली करन्सी के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


2,46,400 रूपये के जाली नोट बरामद


जाली मुद्रा छापने मे प्रयुक्त उपकरण भी बरामद


झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि थाना झालरापाटन पुलिस व जिला स्पेशल टीम झालावाड़ ने अवैध कार्यों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए चन्द्रावती कॉलोनी सूरजपोल नाका झालरापाटन स्थित एक रिहायसी मकान से 200 रूपये मूल्य वर्ग के 1232 नकली नोट अर्थात कुल 2,46,400 रूपये राशि के जाली नोट व जाली मुद्रा तैयार करने में काम आने वाली सामग्री बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला झालावाड में अवैध कार्यों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिले के समस्त थानाधिकारियों को अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने बाबत निर्देशित किया हुआ है। अभियान के तहत चिरंजी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन व बृजमोहन मीणा वृताधिकारी वृत झालावाड के सूपरविजन में महावीर सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना झालरापाटन व भूपेन्द्र सिंह प्रभारी जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा अवैध कार्यों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए चन्द्रावती कॉलोनी सूरजपोल नाका झालरापाटन स्थित मनीष पुत्र विक्रम सिंह चौधरी जाति जाट के रिहायसी मकान से 200 रूपये मूल्य वर्ग के 1232 नकली नोट तथा नकली नोट तैयार करने में काम आने वाली विभिन्न प्रकार की स्याही कमीकल, कागज, कटर, स्कीन प्रिन्टिंग फेम, डिकोटिंग पाउडर के पाउच, पिंक कलर के क्रिस्टल के पाउच, स्कीन प्रिन्टींग के काम आने वाली रबड़ की ब्लेड, पीवीसी मैट व्हाईट आदि सामग्री बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस को मनीष चौधरी के मकान मे जाली मुद्रा व जाली मुद्रा छापने के काम में आने वाले उपकरण रखे होने की आसूचना प्राप्त हुई थी इस पर पुलिस द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुए मकान से कुल 2,46,400 रूपये की जाली मुद्रा बरामद की गई है। घटना के सम्बन्ध मे अभियुक्त मनीष पुत्र विक्रम सिंह चौधरी जाति जाट निवासी चन्द्रावती कॉलोनी सूरजपोल नाका झालरापाटन के विरूद्ध भारतीय मुद्रा का कूटकरण करने कूटकृत भारतीय मुद्रा कब्जे मे रखने तथा भारतीय मुद्रा के सदृश्य मुद्रा बनाने के उपकरण रखने की धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्यवाही करने वाली टीम में महावीर सिंह पु०नि० थानाधिकारी, हैड कानि0 गौतमचन्द, सीताराम, कानि० बाबूलाल, राकेश कुमार, वसीम अकरम, दीपक, उमंग स्वामी, भूपेन्द्र सिंह स०नि० प्रभारी हैड कानि0 सुरेन्द्र सिंह, कानि0 रामरतन, मुकेशचन्द, मुकेश कुमार व मुकेश शामिल रहे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप