प्रसिद्ध गीतकार स्वस्ती मेहुल ने की छात्राओं की प्रशंसा
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। बाईपास रोड स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राएं पूनम, यागिनी और परी द्वारा स्वस्ती मेहुल के गीत अधरम-मधुरम पर शानदार कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इंस्टाग्राम के जरिए जब स्वस्ती मेहुल तक वीडियो पहुंचा तो उन्होंने डांस की सराहना की और छात्राओं को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के निदेशक अभिषेक शर्मा ने बताया कि विद्यालय में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुलेखा चौरसिया व सभी स्टाफ निरंतर प्रयासरत रहता है ।
आपको बता दें की स्वस्ती मेहुल मुम्बई से है और सोशल मीडिया पर अपने गाने व भजनों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इनके यूट्यूब इंस्टाग्राम पर 25 लाख से अधिक फॉलोअर है और 8 करोड़ से ज्यादा बार इनके गीत देखे जा चुके हैं।
झालरापाटन। बाईपास रोड स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राएं पूनम, यागिनी और परी द्वारा स्वस्ती मेहुल के गीत अधरम-मधुरम पर शानदार कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इंस्टाग्राम के जरिए जब स्वस्ती मेहुल तक वीडियो पहुंचा तो उन्होंने डांस की सराहना की और छात्राओं को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के निदेशक अभिषेक शर्मा ने बताया कि विद्यालय में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुलेखा चौरसिया व सभी स्टाफ निरंतर प्रयासरत रहता है ।
आपको बता दें की स्वस्ती मेहुल मुम्बई से है और सोशल मीडिया पर अपने गाने व भजनों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इनके यूट्यूब इंस्टाग्राम पर 25 लाख से अधिक फॉलोअर है और 8 करोड़ से ज्यादा बार इनके गीत देखे जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें