शहर में ईओ की शह से बढ़ रहे बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण
हाल में तलाई मोहल्ले में रातोरात हुआ बड़ी गुमटी लगाकर अतिक्रमण
झालरापाटन। शहर में अतिक्रमण की सूचना मिलने पर यू तो नगरपालिका अतिक्रमण पर कार्यवाही करती है लेकिन जहाँ नगरपालिका ईओ किराए के मकान में निवास कर रही है उसी इलाके में गत दिनों दिन दहाड़े प्राचीन परकोटे पर निर्माण पालिका ईओ की शह से ही सम्भव हो पाया इस बात की पुष्टि जब हुई तक नवज्योति के संवाददाता के हाथ वो फोन रेकॉर्डिंग लगी जिसमे नगरपालिका के कर्मचारी अतिक्रमण पर कार्यवाही करने से रोकने की बात कर्मचारी ने स्वीकारी है वही परकोटे पर जब दिन दहाड़े हुए अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका कोई कार्यवाही नही कर पाई इसी शह से अतिक्रमी द्वारा तलाई मोहल्ले में एक छोटी सी अतिक्रमण की गुमटी के स्थान पर रातोरात शहर के मुख्य द्वार के अंदर तलाई मोहल्ले में एक बड़ी दुकान जैसी गुमटी बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर स्थापित कर दी और प्रशासन तमाशा देखता रहा, वही कुछ जागरूक नागरिकों के वहाँ से गुजरने पर दर्जनो लोगो की शिकायत नगरपालिका अध्यक्ष के पास पहुँची तो पालिका कर्मचारी अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए मौके पर पहुँचे तो एक कर्मचारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईओ ने अतिक्रमण बिना हटाएं वहाँ से वापस चले जाने के लिए कर्मचारियों से कहा इस पर जब अतिक्रमणकारी ने भीड़ इकट्ठा करवाई तो पुलिस मौके पर पहुँची और अतिक्रमणकारी को जीप में बिठा का थाने ले गयी जहाँ मामले में समझाईश और विवाद को खत्म करने के लिए पुलिस ने अतिक्रमणकारी को पूर्व में रखी गुमटी के जैसा ही छोटा आकर करने के लिए पाबंद किया । खेर ये बात नई नही है और नाही इस बात को झुठलाया जा सकता है नगरपालिका ईओ के संरक्षण से लोगो को अतिक्रमण करने खासी मदद इन दिनों मिल रही है शायद यही कारण है कि ईओ के किराए के निवास स्थान के पास दिन दहाड़े प्राचीन परकोटे पर अतिक्रमण किया गया और अब शहर के मुख्य द्वार के अंदर तलाई मोहल्ले में एक बड़ी दुकाननुमा गुमटी स्थापित की गई इस बड़े अतिक्रमण को लेकर शहर में चर्चा आम हो रही है जिसमे अतिक्रमण चाहे परकोटे पर हो या किसी बेशकीमती जमीन पर इन सभी अतिक्रमणकारियो को नगरपालिका ईओ का संरक्षण प्राप्त है वरना रात के अंधेरे में सरेआम इतना बड़ा अतिक्रमण होना नगरपालिका की इसमे भूमिका होना स्पष्ट करती है वही कुछ लोगो ने ईओ को अतिक्रमण को रुकवाने को लेकर फोन भी किये लेकिन फोन उठाना तो मेडम की डिस्कनरी में शायद है ही नही आमजन जनप्रतिनिधियों की बात तो दूर की है पत्रकारों के भी फोन ईओ ने उठाना उचित नही समझा।
"अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। स्थानीय लोगो को अतिक्रमण की शिकायत नगरपालिका सक्षम अधिकारी को देनी चाहिए।" – वर्षा जैन, पालिकाध्यक्ष, झालरापाटन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें