वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य से खूब लूटी वाहवाही, प्रतिभावानों को नवाजा

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन।  शहर के सेंट जोंस सीनियर सैकंडरी स्कूल का  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को अग्रसेन वाटिका में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा चांदवाड़ रही। अध्यक्षता सीडीईओ उत्तरा मेहरा ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीनियर वर्ग की बालिकाओं के प्रार्थना नृत्य के बाद प्राचार्य डी. पोन्नचन ने स्वागत भाषण के साथ विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग राज्यों की वेशभूषा और वहीं की भाषाओं में डांस परफॉर्मेंस देकर अनेकता में एकता का संदेश दिया। तीसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने पिता का बच्चों के प्रति प्यार की भावना को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं आठवीं कक्षा के बच्चों ने कार्यक्रम स्थल में झांसी की रानी का व्यक्तित्व और उनके शौर्य, पराक्रम की गाथा की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।   मुख्य अतिथि वर्षा चांदवाड़ ने अपने वक्तव्य में बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने के टिप्स दिए। साथ ही साथ वह कैसे स्कूल से घर जाते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें इस बारे में भी उन्हें जागरूक किया गया। वहीं सीडीईओ मेहरा ने अपने संबोधन में कहा की खुले मंच से इस तरीके के कार्यक्रम 2 साल के अंतराल के बाद किए जा रहे हैं। पिछले 2 साल कोविड-19 की वजह से बच्चे ना तो स्कूल आ पा रहे थे और ना ही अपनी प्रतिभा को निखारने का उन्हें अवसर मिल पा रहा था, लेकिन इस साल खुले मंच से जब बच्चों को परफॉर्मेंस करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। 

प्रतिभावानो को किया पुरुस्कृत

प्रशासनिक प्रभारी निशा रावल ने बताया की एनुअल फंक्शन में स्कूल के उन बच्चों को विशेषकर दिखाया और पुरस्कृत किया गया जो बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में जोनल, डिस्टिक, स्टेट और नेशनल लेवल पर पहुंचकर अपना अपने माता-पिता स्कूल और समाज का नाम रोशन किया। जिससे उन बच्चों को प्रोत्साहन मिले और बाकी बच्चे भी उन्हें देखकर कुछ सीख लेकर अपने भविष्य को उज्जवल करने के लिए अग्रसर हो सके। जाह्नवी राठौर को जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान मेले में जूनियर वर्ग में प्रथम आने पर ट्रॉफी दी गई। वहीं पूर्व सत्र में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के साथ अन्य कक्षाओं के टॉपर्स को भी मैडल दिए गए।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप